Indore Police News: देश भर में स्वच्छता के मामले में नंबर एक शहर इंदौर (indore) शहर हमेशा नवाचार के लिए जाने जाता है. उसी तर्ज पर अब इंदौर पुलिस (Indore Police) लगातार नए प्रयोग करती दिखाई दे रही है. दरअसल, इंदौर पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान के लिए एक डिजिटल डिवाइस तैयार कर लांच किया गया है. इस डिवाइस से अपराधियों की पहचान हो सकेगी. इंदौर पुलिस ने बुधवार को एक नवाचार करते हुए फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner) लॉन्च किया है. यह फिंगरप्रिंट स्कैनर अपराधियों के धरपकड़ में काफी कारगर साबित होगा. इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि पूरे देश में यह अपने आप में पहला प्रयोग होगा, जिसे इंदौर पुलिस करने जा रही है. इस फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से ऐसे संदिग्ध अपराधी जो चेन स्नैचिंग लूट और चोरी की घटना में शामिल हैं. उनकी पहचान हो सकेगी.


यदि पुलिसकर्मियों को चौराहों पर धरपकड़ और चेकिंग के दौरान संदिग्ध अपराधी मिल जाते हैं तो इस स्कैनर के माध्यम से उनके फिंगरप्रिंट तत्काल लिए जाएंगे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को तुरंत मालूम पड़ जाएगा कि यह व्यक्ति किस अपराध में लिप्त है और उसपर कौन-कौन से मामले दर्ज हैं. जिसके आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


अपराधियों पर लगेगी लगाम
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि धीरे-धीरे इस तरीके के स्केनर इंदौर के प्रत्येक थानों में उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही चौराहों और संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिए जाएंगे, जैसे-जैसे इस स्कैनर के माध्यम से पुलिस के पास डाटा एकत्रित होगा अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को काफी हद तक सफलता मिलेगी. वहीं अन्य राज्यों में जाकर अपराध करने वालों का भी डाटा इस स्केनर के माध्यम से सुरक्षित रहेगा. फिलहाल अब देखना यह होगा कि इंदौर पुलिस का यह नया प्रयोग अपराधों पर लगाम कसने में कितना कारगर साबित हो पाता है.


यह भी पढ़ें:


Bhopal News: दादी ने नहीं दिए 70 रुपये तो नाराज छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल की जांच कर रही है पुलिस


Gwalior Traffic Challan Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो शहर बदलने पर भी भरना होगा चालान, जानिए कौन वसूलेगा जुर्माना