Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिवनी (Seoni) जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रही है. इसमें बच्चे कक्षा में छाता लगाए बैठे हैं. कांग्रेस (Congress) ने इस तस्वीर को साझा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस वीडियो में शिक्षक पढ़ा रहे हैं और बच्चे कमरे में छाता लगाए हुए बैठे हैं. यह तस्वीर मध्य प्रदेश के विद्यालय भवनों की हालत को बयान कर रही है. 


क्या कहा नरेंद्र सलूजा ने
इस वीडियो के बहाने कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, ''मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में एक तरफ अत्याधुनिक सीएम राइज स्कूल के बड़े-बड़े दावे और दूसरी तरफ प्रदेश के सिवनी जिले के खैरीकला गांव के प्राथमिक स्कूल में छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए स्कूल के अंदर छाता लगा कर पढ़ाई करने पर मजबूर छात्र. यह है शिवराज सरकार की वास्तविकता.''






Bhopal News: दादी ने नहीं दिए 70 रुपये तो नाराज छात्रा ने लगाई फांसी, मोबाइल की जांच कर रही है पुलिस


सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर कई लोग चुटकी ले रहे हैं.लोग कह रहे हैं कि राज्य के विद्यालय भवनों का यह हाल है. बच्चे बारिश के दौरान कक्षा में भी छाता लगाकर बैठ रहे हैं. इससे पहले छात्रों के स्कूल जाने के लिए नदी पार करने के लिए रस्सी का सहारा लिए जाने का मामला सामने आया था.


Khandwa News: अब तक कोई नहीं जान पाया है खंडवा के एक गांव में बने इस गड्ढे का रहस्य, विधायक ने कहा- जांच करवाएंगे