MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस (Covid-19)  के मामलों में आ रही कमी के बीच राज्य सरकार (State government) ने जेल के कैदियों को उनके परिजन से मुलाकात करने की स्वीकृति फिर से दे दी है. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग (Madhya Pradesh Public Relations Department) के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस बीमारी से बचाव हेतु कैदियों की परिजन (Relatives of Prisoners) से मुलाकात पर 31 मार्च 2022 तक रोक लगा दी थी.


राज्य गृहमंत्री ने शुक्रवार को दिया था आदेश
अधिकारी ने कहा, "जेल विभाग ने 12 फरवरी से कैदियों की उनके परिजन से मुलाकात को प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की है. बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात के दौरान जेल मेन्युअल एवं जेल मुख्यालय के परिपत्र में दिये गये निर्देशों तथा कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा." दरअसल शुक्रवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने  कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए कहा था कि जेल में कैदियों से मुलाकात जल्द आरंभ होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के वजह से मुलाकात बंद थी. इसके साथ ही गृहमंत्री ने कहा था कि अब एक दो दिन में आदेश जारी किए जाएंगे.


14 जनवरी से लगी थी रोक
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 14 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 तक सरकार ने जेल में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी थी. इस दौरान जेल में बंद कैदियों को ई- मुलाकात और इनकमिंग कॉल सुविधा से बातचीत कराई जा रही थी. अब कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर फिर से जेल में बंद कैदियों के परिजन उनसे मुलाकात कर सकेंगे.


यह भी पढें-


MP News: कोटा रेल मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर, West Central Railway से गुजरने वाली 6 ट्रेनें कई स्टेशनों पर रूकेंगी


Valentine's Day 2022: रानी रूपमति और बाज बहादुर के अमर प्रेम की निशानी बनी खंडहर, जानें- दोनों के प्यार की क्यों होती है चर्चा