Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की सरकारी बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया है. नरसिंहपुर जिले के करकबेल में पदस्थ मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़ा है.


आरोपी के घर पर भी दबिश


ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के मुताबिक एक प्रकरण को समाप्त करने के लिए जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान 15 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था. इसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने वीरेंद्र  सिंह के जबलपुर में गढ़ा स्थित आलीशान घर पर भी दबिश दी है. यहां से भी टीम ने महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं.


Madhya Pradesh: क्या आपने सुना है तेल का ATM, जानें इंदौर में लगी ये मशीन क्यों है खास


प्रकरण को समाप्त करने के लिए मांगी थी रिश्वत


ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि बरगी जिला नरसिंहपुर निवासी जगदीश सिंह राजपूत के खेत से डोरी जब्त कर बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया था. उक्त प्रकरण को समाप्त करने के लिए करकबेल नरसिंहपुर में पदस्थ जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह चौहान द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई. जिसपर जगदीश सिंह ने जबलपुर स्थित ईओडब्ल्यू ऑफिस में शिकायत की.


रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया जेई


इसके बाद आज ईओडब्ल्यू की प्लानिंग के अनुसार जगदीश सिंह करकबेल स्थित विद्युत मंडल के कार्यालय पहुंचा और जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत दी. वीरेंद्र सिंह ने जैसे ही रुपये लेकर अपने पास रखे तभी ईओडब्ल्यू डीएसपी मंजीत सिंह, इंस्पेक्टर शशिकला मस्कूले, प्रेरणा पांडेय, मोमेंद्र मर्सकोले, इंस्पेक्टर स्वर्णजीत सिंह धामी, एसआई कीर्ति शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर वीरेंद्र सिंह को रंगे हाथ पकड़ लिया.


मचा हड़कंप


ईओडब्ल्यू टीम को देखते ही जूनियर इंजीनियर वीरेंद्र सिंह स्तब्ध रह गए. वीरेंद्र सिंह के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने से कार्यालय में हड़कंप मच गया. इसके बाद ईओडब्ल्यू की एक टीम ने उनके गढ़ा स्थित जेई के आलीशान आवास पर भी दबिश दी. यहां से भी ईओडब्ल्यू की टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


OBC Reservation: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण पर हाई कोर्ट में फिर टली सुनवाई, सरकार ने नहीं दिए आंकड़े, अब इस तारीख को होगी सुनवाई