Madhya Pradesh Indore Oil Vending Machine: आधुनिकता के इस दौर में केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से कैशलेस सुविधा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही पर्यावरण (Environment) के बचाव को लेकर अभियान भी चलाए जा रहे हैं. अभियान के तहत प्लास्टिक (Plastic) के उपयोग को लेकर लोगों को जगरूक किया जा रहा है. इसी तर्ज पर इंदौर (Indore) के एक व्यापारी ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिससे आप 24 घंटे में कभी एटीएम की तरह खाद्य तेल (Edible Oil) ले सकते है.


लोग कह रहे हैं तेल का एटीएम
दरअसल, ये सुविधा मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी और मिनी मुम्बई कहे जाने वाले शहर में शुरू हुई है. इंदौर के उषा गंज क्षेत्र में ओसवाल ब्रदर्स के नाम से कई सालों से दुकान संचालित करने वाले प्रियांश शाह में अपनी दुकान पर ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से 2 ऐसी मशीनें लगाई हैं जिसमें से आप दिन या रात में जाकर अपने बर्तन में खाने का एडिबल ऑयल ले सकते हैं.  मशीन को ऑयल वेंडिंग मशीन का नाम दिया गया है जिसे लोग तेल का एटीम भी कह रहे हैं. 


ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल 
वहीं जब इस मशीन के बारे में एबीपी न्यूज ने मशीन संचालक प्रियांश शाह से बात की तो उनका कहना था कि ये तेल की वेंडिंग मशीन है. एटीएम का नाम तो पब्लिक की तरफ से दे दिया गया है. इस मशीन को एप के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. पहले आप को मशीन के अंदर अपना बर्तन रखना होता है. मोबाइल में एप इंस्टाल नहीं है तो आपको बार कोड को स्कैन करना पड़ता है. इसके बाद एक ओटीपी पासवर्ड आता है फिर आपको कितना तेल लेना है, तेल का दाम क्या है, ये भी दर्शाया जाता है. सिलेक्ट कर यूपीआई से ही रुपए ट्रांसफर होते हैं और आपको को एडिबल ऑयल आपके बर्तन में प्राप्त हो जाता है. जिसमें कोई तकलीफ नहीं आती है. इससे ग्राहक भी खुश है और तेल का व्यापार कराना भी आसान हो गया है. प्लास्टिक का इस्तेमल कम हो सके इसी वजह से इस वेंडिंग मशीन को बनाया गया है. इस मशीन को परिवार के ही 2 इंजीनियरों ने बनाया है.




मशीन संचालक का दावा 
बहरहाल, इस मशीन के लगने से तेल लेने आने वाले ग्राहक खुश हैं. वहीं, मशीन संचालक की तरफ से दावा किया गया है कि ये ऑइल वेंडिंग मशीन (एटीएम) इंडिया की पहली मशीन है, जो हमारे यहां लगाई गई है. 


ये भी पढ़ें: 


Indore News: पीने के पानी के लिए तरस रहा है एक गांव, एक डिब्बा पानी के लिए घंटों लगानी पड़ती है लाइन


Watch: अंदर से ऐसा दिखता है उज्जैन का महाकाल कॉरिडोर, जून में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन