MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने इन दिनों अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी सप्ताह में दो-तीन किसी न किसी जिले के कार्यक्रमों में सम्मिलित हो रहे हैं और अपनी पार्टी के नेताओं पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.


हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विदिशा जिले की लटेरी विधानसभा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए. आयोजन के दौरान अजीज कुरैशी द्वारा दिए बयान ने खलबली मचा दी. कुरैशी ने कहा, "मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है. देशभर में 22 करोड़ मुसलमान हैं. एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं."



'एक दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं'
कुरैशी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे, लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है. 22 करोड़ में से एक दो करोड़ मर भी जाए तो कोई हर्ज नहीं है."


बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता अजीज कुरैशी अपनी पार्टी के नेताओं पर नाराज हैं. कुरैशी ने कहा, "कांग्रेस के कुछ लोग आज हिन्दुत्व की, धार्मिक यात्राओं, की जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की बात करते हैं. यह बड़े शर्म की बात है डूब मरने की बात है."


'मुझे किसी से डर नहीं'
अजीज कुरैशी ने सख्त लहजे में कहा, "मुझे किसी से डर नहीं है. निकाल देना पार्टी से. नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिन्दू हूं. पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है."


'मुसलमान आपका गुलाम नहीं'
अजीज कुरैशी ने कहा, "मुसलमान आपका गुलाम नहीं है. देश की सारी पार्टियां जिसमें कांग्रेस को भी मैं शामिल करता हूं. मैं उनसे अच्छी तरह कहना चाहता हूं, समझ लेना, मुसलमान आपका गुलाम नहीं है, जो आप हुक्म दें और आपके हुक्म की तामील की जाए. मुसलमान क्यों वोट दें आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं, फिर क्यों वोट दें मुसलमान आपको."


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: ग्वालियर में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, कार्यकर्ताओं से बीमा एजेंट की तरह काम करने को कहा