Madhya Pradesh Elections 2023: अब तक तो प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजनीति में पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ था. वहां कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर लगा रही थी और बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे.अभी तीन दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान के फोटो सहित पोस्टर लगाए गए हैं. लेकिन अब यह पोस्टर वॉर प्रदेश के जिलों तक भी पहुंचने लगा है. एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर की इछावर विधानसभा सीट पर विधायक करण सिंह वर्मा को बदलने के पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. विधायक समर्थकों ने रात के समय इन पोस्टरों को फाड़ दिए. 


करण सिंह वर्मा का राजनीतिक सफर


आपको बता दें कि इछावर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी 1985 से करण सिंह वर्मा पर विश्वास जताती आ रही है. करण सिंह वर्मा पहली बार 1985 में विधायक चुने गए थे. इसके बाद वे 1990, 1993, 1998, 2003, 2008 में भी विधायक चुने गए.विधायक करण सिंह वर्मा की इस जीत का क्रम साल 2013 में टूटा. उन्हें कांग्रेस के युवा प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह पटेल ने हरा दिया.बीजेपी ने फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में करण सिंह वर्मा पर ही विश्वास जताया और करण सिंह वर्मा चुनाव जीत गए.इस तरह इछावर विधानसभा में करण सिंह वर्मा सात बार विधायक चुने गए. 






नहीं उभर सके दूसरे नेता
भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार एक ही व्यक्ति पर विश्वास जताने का खमियाजा पार्टी को यह हुआ कि इछावर विधानसभा में कोई बड़ा चेहरा भारतीय जनता पार्टी की ओर से उभरकर सामने नहीं आ सका. नतीजतन संगठन के पदों पर इछावर विधानसभा से अब तक कोई भी नेता सीनियर विंग में जिलाध्यक्ष या भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिलाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नहीं पहुंच सका है. 


बीजेपी में आपसी खींचतान
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा इछावर विधानसभा क्षेत्र में बीते 38 साल से एक ही चेहरे पर विश्वास जताने की वजह से अब पार्टी की अंदरुनी कलह उभरकर सामने आने लगी है.बीते दिना इछावर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के सामने भी विधानसभा प्रत्याशी बदलने के नारे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए गए थे. इसके बाद अब पोस्टर लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: मल्लिकार्जुन खरगे की सागर में जनसभा आज, मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की लड़ाई में कहां खड़ी है कांग्रेस