MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सोमवार को मॉर्निंग मीटिंग की शुरुआत अनूपपुर जिले से की. मुख्यमंत्री निवास से ही मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सबसे पहले सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. सीएम ने कहा कि नवरात्रि के पावन पर्व की आप सबको शुभकामनाएं. देवी मां मध्य प्रदेश, देश और अनूपपुर और आप सभी पर कृपा की वर्षा करें. हम बेहतर कार्य करते हुए अपने प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाएं और जनता को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के माध्यम से हम बेहतर और सुखी जीवन उपलब्ध कराने में सहयोगी बन सकें. इसके बाद अनूपपुर जिले में संचालित विकास कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की.


सीएम कर रहे थे विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे इसी बीच जल जीवन मिशन की गलत जानकारी देने पर इंजीनियर से माफी मांगने को कहा. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से पूछा कितने प्रतिशत परिवारों तक नल से जल पहुंच गया है. कलेक्टर ने बताया कि 1.29 से अधिक का टारगेट था. उसमें से 102 प्रतिशत पूरा हुआ है. इस बार टारगेट 9435 का है. जिनमें से चार हजार पूरे हुए हैं.


Indore Cylinder Blast: सिसिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में लगी आग से हड़कंप, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई


सीएम ने लगाई फटकार
मुख्यमंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि क्वालिटी के बारे में लगातार शिकायतें मिल रही हैं. ठेकेदार घटिया काम कर रहा है. जिसके बाद कलेक्टर ने कहा कि सर दो बार नोटिस देकर उसका पेमेंट रोक दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गलत जानकारी दे दी थी. इंजीनियर ने इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी अधिकारियों के सामने ही इंजीनियर को फटकार लगा दी. इंजीनियर ने सभी के सामने माफी भी मांगी.


क्या था मामला
मामला यह था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंजीनियर से यह पूछा था कि ग्रामीणों को कितनी योजनाओं से पानी देना शुरू हुआ है. वहीं इंजिनियर ने जवाब में कहा था 77 योजनाओं के तहत पानी देना शुरू हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको भी रीचेक कराइए ग्रामीणों की संतुष्टि का स्तर नहीं बढ़ा तो क्या फायदा. इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंजीनियर से नाराज हो गए थे.


Jabalpur News: जबलपुर के स्कूल बसों में GPS और CCTV लगाना होगा अनिवार्य, डीएम ने जारी किया आदेश