MP CM Face: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किस नेता की ताजपोशी होगी यह आज यानी सोमवार (11 दिसंबर) को तय हो जाएगा. सोमवार को विधायक दल की बैठक के लिए राजधानी भोपाल में खास इंतजाम किए गए हैं. विधायकों का स्वागत सत्कार से लेकर बैठक के कक्ष को खास तौर पर सजाया गया है. यहां पर जो मंच सुसज्जित किया गया है. उस पर बीजेपी के आला नेता बैठेंगे. विधानसभा चुनाव 2023 इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया था क्योंकि इसे लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा था. एमपी के मुख्यमंत्री का फैसला शाम तक संभव है. ऐसे में सभी की निगाहें राजधानी भोपाल पर टिकी है. बीजेपी के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दल भी टकटकी लगाए देख रहे हैं.


विधायक दल की बैठक को संबोधित करने के लिए जो मंच बनाया गया है. उस पर 12 कुर्सियां रखी गई हैं. इन कुर्सियों पर बीजेपी के बड़े नेताओं को बैठाया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया (Rajpal Singh Sisodia) के मुताबिक केंद्रीय पर्यवेक्षक के साथ-साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (VD Sharma) सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि पर मंच पर मौजूद रहेंगे.


किसे बैठाया जाएगा मंच पर? 


खास बात यह है कि मंच पर कौन बैठेगा ? इस बात की भनक भी बीजेपी के बड़े नेताओं तक नहीं पहुंच पाई है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने भी चुनिंदा नाम के साथ चुप्पी साध ली. उनका कहना है कि सब कुछ पहले से तय है लेकिन कुछ औपचारिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती है, उनकी अपनी मर्यादा है. बीजेपी (BJP) के सूत्रों के मुताबिक मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और अन्य दो पर्यवेक्षक के साथ-साथ राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संगठन मंत्री हीरानंद शर्मा, राष्ट्रीय पदाधिकारी शिव प्रकाश, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को मंच पर बैठाया जा सकता है. हालांकि उक्त नाम में यदि कोई नया नाम मुख्यमंत्री के लिए तय होता है, तो उस नेता को भी मंच पर बैठाया जाएगा.


विधायक दल की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पूरी कमान संभालेंगे. वे अतिथियों का स्वागत सत्कार करेंगे. इसके अलावा मंच की बागड़ोर भी उनके पास ही रहेगी. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा खुद भी मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल है.


ये भी पढ़ें: MP CM Announcement Live: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने को BJP है तैयार, 4 बजे होगी विधायक दल की बैठक