Indore Milk Price: इंदौर में दूध के दाम घटने या बढ़ने को लेकर कन्फूजन बना रहा. दरअसल एक सितम्बर को दूध के दाम तय होते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश दुग्ध व्यापारी संघ ने आज से दूध के दामों में दो रूपये प्रतिलीटर राहत देने की घोषणा की थी. इस घोषणा के बाद लोगों ने जब दूध डेयरी पर संपर्क किया जो उन्हें पता चला कि दूध के दाम नही घटे हैं. इस मामले में इंदौर दुग्ध संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने कहा कि दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 


साल में दो बार होता है दामों में बदलाव
इंदौर में साल में दो बार दूध के दामों में बदलाव देखने को मिलता है. ग्रीष्म ऋतु में जहां दूध के दामों में तेजी देखने को मिलती है तो वहीं बारिश के बाद और शीत ऋतु से पहले दाम कम हो जाते हैं. दरअसल ग्रीष्मकाल में खल, कपासिया, व अन्य दामों में बढ़ोतरी और दूध कम उत्पादन के कारण दूध के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. वहीं सर्दियों में दूध का उत्पादन बढ़ जाता है और हरा चारा सहित अन्य वस्तुओं के दाम स्थिर होते हैं ऐसे में दूध की कीमतें कम होने की उम्मीद होती है. 


पहले ये कहा था बयान में
मध्यप्रदेश दुग्ध व्यापारी संघ ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि दूध के दाम दो रूपये तक कम किए गए हैं. उन्होनें कहा कि खल कपासिया सहित अन्य वस्तुओं के दामों में कमी देखने को मिली है इसलिए दाम कम करते हुए लोगों को राहत देना जरूरी है. 


इधर इस मामले में जब इंदौर दुग्ध व्यापारी संघ के अध्यक्ष भरत मथुरावाला से संपर्क किया गया तो उन्होनें कहा कि मध्यप्रदेश दुग्ध व्यापारी संघ का कोई अस्तित्व नही है और ये लोग आमजन को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. मथुरावाला ने एबीपी लाइव से चर्चा में बताया कि इंदौर में दूध का दाम फिलहाल नही बदला जा रहा है. दूध की कीमतें यथावत ही रहेंगी. 
क्या है इंदौर में दूध का भाव
इंदौर में फिलहाल दूध का दाम 57 रूपये प्रतिलीटर बंदी के लिए और 60 रूपये प्रतिलीटर काउंटर से है. 


MP Elections 2023: कांग्रेस सांसद ने एमपी के लिए भी की 'गृह लक्ष्मी योजना' की मांग, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार बनते ही हम...'