महाराष्ट्र बीजेपी की लीडर सना खान हत्याकांड अभी भी नागपुर और जबलपुर पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. हत्या के आरोप में सना खान के पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी तक शव की बरामदगी न होना पुलिस के लिए परेशानी का सबब है.अब नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने शव का सुराग बताने पर एक लाख के इनाम का ऐलान किया है.


महाराष्ट्र के नागपुर की भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान हत्याकांड में पुलिस ने उसके पति अमित साहू उर्फ पप्पू सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर किया है, लेकिन शव नहीं मिलने पर पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. घटना के करीब एक माह का समय बीत जाने के बाद शव का कोई सुराग नहीं लग सका है, जिसके बाद नागपुर पुलिस कमिश्नर ने सना खान का शव खोजने पर 1 लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की है.


इस घटना के बाद नागपुर की एक टीम जांच के लिए जबलपुर पहुंची थी.सना खान के लापता होने की जांच करने जबलपुर पहुंची नागपुर पुलिस को उसकी हत्या की जानकारी लगी थी. इसके बाद पुलिस ने मृतका के पति अमित साहू को गिरफ्तार किया था.


पूछताछ के बाद आरोपी पति ने सना की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंकने की जानकारी दी था. उसके बाद से पुलिस लगातार शव की तलाश में जुटी है, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है.


सना खान के शव की जानकारी देने पर एक लाख का इनाम घोषित किए जाने के बाद गुरुवार को नागपुर पुलिस की टीम ने जबलपुर में बिलहरी स्थित आरोपी पति अमित के घर की फिर से जांच-पड़ताल की. वहीं हिरन नदी पर मेरेगांव स्थित पुल पर जाकर जांच की गई, जहां से सना के शव को फेंकना बताया जा रहा है.जबलपुर पहुंची पुलिस की 20 सदस्यीय टीम में डीएसपी राहुल मदने, एसएचओ शुभांगी वानखेड़े शामिल है.


दरअसल,भाजपा नेत्री सना खान की दोस्ती कोरोना लॉकडाउन के समय बिलहरी स्थित राजुल टाउनशिप में रहने वाले अमित उर्फ पप्पू साहू से हुई थी.उसके बाद दोनों ने इसी साल अप्रैल माह में शादी कर ली थी. इस बीच सना और अमित के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था. 2 अगस्त की सुबह सना खान अपने पति से मिलने बिलहरी पहुँची थी.उसके बाद वह लापता हो गई थी.उसकी तलाश में नागपुर पुलिस यहां आई और उसने 12 अगस्त को गौरीघाट के पास से अमित साहू व उसके दोस्त राजेश सिंह को पकड़ा था.उसके बाद सना की हत्या की जाने का राज खुला था.


ज्ञात हो इस मामले में अमित व उसके साथी राजेश के अलावा रब्बू यादव, उसका बेटा धर्मेंद्र व नौकर कमलेश पटेल नागपुर जेल में बंद हैं.इस मामले में अमित पर सना खान को ब्लैकमेल करने और सेक्सटॉर्शन गैंग चलाने का आरोप भी है.


MP Elections 2023: कांग्रेस सांसद ने एमपी के लिए भी की 'गृह लक्ष्मी योजना' की मांग, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार बनते ही हम...'