Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में सोमवार (13 मई) को आखिरी चरण में 8 सीटों पर वोट डाले गए. प्रदेश में चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग के साथ ही सभी 29 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया. आखिरी चरण में 70.47 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि इन आंकड़ों में कुछ तब्दीली हो सकती है. राज्य में 6 बजे के बाद भी कई मतदान केंद्रों पर वोटर्स कतार में लगे थे. 8 सीटों पर कुल 74 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.


मध्य प्रदेश में 13 मई को उज्जैन, देवास, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय था.


मध्य प्रदेश में 8 सीटों पर 71.72 फीसदी मतदान?


मध्य प्रदेश में मतदान को लेकर शाम 6 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं. आखिरी चरण में 8 सीटों पर औसत मतदान 70.47 फीसदी रहा. मध्य प्रदेश के खरगोन में 72.35 फीसदी वोटिंग हुई. देवास लोकसभा सीट पर 74.51 फीसदी मतदान हुआ. उज्जैन में 73.05 फीसदी, मंदसौर में 74.91, रतलाम में 72.31 फीसदी, धार में 69.51, इंदौर में 60.25 और खंडवा में 70.03 फीसदी वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


किस सीट पर कितना मतदान हुआ?



  • खरगोन- 72.35%

  • देवास-  74.51%

  • उज्जैन- 73.05%

  • मंदसौर- 74.91%

  • रतलाम-  72.86%

  • धार-      69.51%

  • इंदौर-    60.25%

  • खंडवा- 70.03%


8 सीटों पर 74 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद


मध्य प्रदेश में चौथे यानी आखिरी चरण में 8 सीटों पर कुल 74 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाया. इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इस सीट पर कांग्रेस के अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. बीएसपी ने यहां संजय सोलंकी में मैदान में उतारा. 


रतलाम लोकसभा सीट पर बीजेपी की अनीता चौहान और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच मुकाबला हुआ. धार लोकसभा सीट पर बीजेपी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस के प्रत्याशी राधेश्याम मावेल के बीच चुनावी जंग हुई. वहीं, देवास सीट से बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र सिंह सोलंकी और कांग्रेस के राजेंद्र मालवीय के बीच चुनावी मुकाबला हुआ. खंडवा सीट पर बीजेपी के ज्ञानेश्वर पाटिल और कांग्रेस के नरेंद्र पटेल आमने सामने हुए. 


इसके साथ ही खरगौन सीट पर बीजेपी के गजेंद्र सिंह पटेल और कांग्रेस के पोरलाल खरते में चुनावी मुकाबला हुआ. उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी के अनिल फिरोजिया और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के बीच चुनावी जंग हुई. मंदसौर सीट पर बीजेपी के सुधीर गुप्ता का मुकाबला कांग्रेस के दिलीप सिंह गुर्जर के साथ हुआ. 


ये भी पढ़ें: उज्जैन में मतदान कर भोपाल लौटे सीएम डॉ. मोहन यादव ने क्यों कहा- मध्य प्रदेश से सीखेंगे दूसरे राज्य?