Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के अंतिम और देश में चौथे चरण के लिए मतदान हुआ. आचार संहिता लगने के बाद से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरे प्रदेश में ही व्यस्त थे और अलग-अलग सीटों पर प्रचार प्रसार, चुनावी सभा, रथ यात्रा, रोड शो कर रहे थे. 


आज चौथे चरण में प्रदेश की 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है. इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन की संसदीय सीट भी शामिल हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने परिवारजनों के साथ पहुंचकर मतदान किया. मतदान करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल आए और यहां प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए, इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे.


'सामने वाला मैदान ही छोड़ गया'
सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि देश में सबसे ज्यादा कहीं मतदान हो रहा है तो वह मध्य प्रदेश में ही हो रहा है. मतदान केन्द्रों पर बहनों की लंबी-लंबी लाइन दिख रही है. यह लाइन इसलिए दिख रही कि जितनी गालियां कांग्रेस ने उसका हिसाब चुकता करना है. इंदौर में कम मतदान को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं तो अखाड़े का पहलवान हूं, यदि सामने वाला हो तो मैं अपने दांव बताऊंगा. सामने पहलवान ही नहीं है, इसलिए तो मुसीबत आ रही है. सामने वाला मैदान ही छोड़ गया. सीएम ने कहा कि अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में बीजेपी सबसे ज्यादा मतों से जीतेगी. 


'मध्य प्रदेश से सीखेंगे दूसरे राज्य'
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बार मत प्रक्रिया के दौरान पूरे प्रदेश में ही नवाचार हुए हैं. मतदान केन्द्र पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए लॉटरी निकालना. यह भी निर्वाचन आयोग का नवाचार ही है. इससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता वोट डालने आएंगे, पहले आएंगे. सीएम ने कहा कि देश भर के मत प्रतिशत आंकड़े ले लो और हमारे मध्य प्रदेश के आंकड़े ले लो. वोटिंग प्रतिशत के मामले में मप्र सबसे आगे हैं. सीएम ने कहा कि इन नवाचारों से देश के अन्य राज्य भी सीखेंगे कि कैसे मत प्रतिशत बढ़ाना है. 


'बहुत शांतिप्रिय ढंग से संपन्न हुए चुनाव'
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे मध्यप्रदेश में आज चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया जारी है. सीएम ने कहा कि निर्वाचन का चौथा चरण समाप्त हो रहा है. दोनों दल (बीजेपी-कांग्रेस) सहित अन्य राजनीतिक दलों में इन चुनावों के दौरान ऐसी कोई कंट्रोवर्सी नजर नहीं आई, जैसा कि बाकी राज्यों में होती है.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में वोटिंग फीसद को लेकर कांग्रेस- बीजेपी में असमंजस? जीत को लेकर क्या है दावा?