MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) लोकसभा सीट से पिछले महीने अक्षय कांति बम चुनाव में बतौर कांग्रेस (Congress)  प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद वह बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे. वर्तमान में कांग्रेस का इंदौर सीट से कोई प्रत्याशी नहीं है. कांग्रेस 13 मई को तीसरे चरण को होने वाले चुनाव के लिए एक नई मुहिम छेड़ दी है. कांग्रेस ने "लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ" जन जागरण अभियान शुरु किया है. इसके तहत शुक्रवार (10 मई) को कांग्रेस की तरफ से शाम 7 बजे जंजीर वाला चौराहे से अंबेडकर प्रतिमा तक  पैदल मार्च निकाला गया.


इस अभियान में लोगों से चुनाव में NOTA को वोट करने की अपील की गई. इस  पैदल मार्च की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को करना थी, लेकिन वह शामिल नहीं हो सके. इंदौर में NOTA को लेकर कांग्रेस बीजेपी में रार जारी है. इसी क्रम में शुक्रवार की शाम 'लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ' जन जागरण अभियान के तहत एक मौन जुलूस निकाला गया. जंजीर वाले चौराहे से रैली जैसे ही निकली सभी कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता पूरी सड़क को घेर कर चल पड़े. 


बता दें इस अभियान के तहत इंदौर में कांग्रेस ने यह तय किया है कि वह लोगों को NOTA का बटन दबाने के लिए जागरूक करेगी. इंदौर में कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम के बीजेपी में शामिल हो जाने और नामांकन पर्चा वापस लेने के बाद कांग्रेस मैदान में नहीं है. ऐसे में कांग्रेस ने NOTA का विकल्प चुना है. कांग्रेस ने लोगों से NOTA बटन दबाकर बीजेपी को सबक सिखाने को कहा है.


कांग्रेस ने BJP पर लगाया ये आरोप
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा था कि इंदौर में उनके प्रत्याशी का अपहरण कर लिया गया है और भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा था कि इंदौर में राजनीतिक माफिया पनप रहे हैं, जो इंदौर के व्यवहार के अनुरूप नहीं है. इंदौर के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ जो इस बार हुआ है.


कैलाश विजयवर्गीय ने किया ये दावा
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव में कम से कम NOTA का दबे, इससे उसे फायदा मिलेगा. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया है कि इंदौर में बीजेपी आठ लाख मतों से जीतेगी और शंकर लालवानी इस बार इतिहास बनाएंगे. वहीं इंदौर की पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी को यह सब करने की आवश्यकता नहीं थी. इंदौर से भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी वैसे भी लाखों मतों से जीत रहा था.



MP: जबलपुर में बेखौफ बदमाश! पुलिस से शिकायत करने पर गुंडों ने की युवक के घर पत्थरबाजी, सामने आया वीडियो