Mohan Yadav Election Road Show: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 2 अप्रैल से 11 मई के बीच 197 सभाओं को संबोधित किया. इसके अलावा 56 रोड शो किए, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 22 प्रत्याशियों के नामांकन खुद जाकर दाखिल करवाए. इसके अलावा 13 जिलों में रात्रि विश्राम किया और 185 से अधिक विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. हालांकि कांग्रेस ने भी चुनाव में पूरी ताकत लगाई है. मतदाता लोकसभा चुनाव 2024 में किसे आशीर्वाद देगा ? इस बात का पता 4 जून को चलेगा.



मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. इसी को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी. यदि 2 अप्रैल से 11 मई के बीच उनके द्वारा की गई सभाओं की बात की जाए तो 142 जनसभा को मुख्यमंत्री ने संबोधित किया, जबकि 55 रथ सभाएं भी ली.

185 से अधिक विधानसभा सीटों पर पहुंचे
इसके अलावा प्रदेश भर के 56 से अधिक स्थानों पर उन्होंने रोड शो किया. यदि विधानसभा क्षेत्र में घूमने की बात की जाए तो वे स्वयं 185 से अधिक विधानसभा सीटों पर पहुंचे और पार्टी के लिए वोट मांगे. 22 प्रत्याशियों की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान 13 जिलों में रात्रि विश्राम किया.

प्रदेश अध्यक्ष ने ली 72 जन सभा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर 72 आम सभा को संबोधित किया, जबकि 18 रोड शो और 16 रथ सभाएं की. इसके अलावा वे 65 सम्मेलन, बैठक और संवाद में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव के प्रचार में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए.


ये भी पढ़ें: MP News: देवास जिले में मतदान को लेकर प्रशासन और पुलिस की पूरी तैयारी, होटल पर मिलेगा डिस्काउंट