MP Lok Sabha Election 2024: देवास-शाजापुर लोकसभा सीट के अंतर्गत 13 में को देवास, सोनकच्छ, हाट पिपलिया और बागली में मतदान होगा. इस मतदान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने पूरी तैयारी की है. सबसे खास बात यह है कि अधिक से अधिक मतदान को लेकर होटल संचालकों ने मतदान के बाद स्वल्पाहार पर 10% की छूट तक का ऐलान किया है.


देवास के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम में चौथे चरण में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र देवास के लिए विधानसभा देवास, सोनकच्‍छ, हाटपीपल्‍या और खंडवा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बागली विधानसभा में 13 मई को सुबह 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान होगा. 


की गई है आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं
मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं की गई है. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की सुविधा के लिए विधानसभा क्षेत्र सोनकच्‍छ में 290, देवास में 290, हाटपीपल्‍या 252 तथा बागली में 297 केन्द्र बनाये गये है. मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्‍यवस्‍थाएं की गई है. मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. 


कलेक्टर ने बताया कि हाट पिपलिया, देवास और सोनकच्छ में कई होटल संचालक ने स्वल्पाहार के पहले वोटिंग करने वाले मतदाताओं को स्याही देख कर 10% तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है.


देवास शहर में सबसे ज्यादा मतदाता
सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 34 हजार 669 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 20 हजार 585 पुरुष, 1 लाख 14 हजार 083 महिला मतदाता और 1 अन्य मतदाता है. देवास विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 81 हजार 523 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 41 हजार 999 पुरुष, 1 लाख 39 हजार 520 महिला और 04 अन्‍य मतदाता है. हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 08 हजार 512 मतदाता है, जिसमें 1 लाख 5 हजार 992 पुरुष, 1 लाख 2 हजार 517 महिला और 03 अन्‍य मतदाता है तथा बागली विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 55 हजार 680 मतदाता है, जिसमें 01 लाख 30 हजार 603 पुरुष, 1 लाख 25 हजार 073 महिला और 4 अन्य मतदाता है.


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: चुनाव की ट्रेनिंग से नदारद रहे 17 अधिकारी-कर्मचारी, अब कार्रवाई की लटकी तलवार