MP Lok Sabha Election 2024: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से चुनाव कराने को लेकर हमेशा से सवाल उठा रही कांग्रेस ने अब बैलट पेपर से मतदान करने को लेकर नया तरीका सुजाया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक सभा के दौरान कहा कि अगर किसी भी लोकसभा सीट के लिए 400 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं तब निर्वाचन आयोग को बैलेट पेपर से ही मतदान करना होगा.


दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि वे राजगढ़ में 400 से ज्यादा उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी तक कर रहे हैं. दरअसल, ईवीएम के जरिए मतदान की प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लंबे समय से आवाज उठा रहे हैं. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुद राजगढ़ से चुनावी मैदान में उतर गए हैं. वे अपने क्षेत्र में आमसभा में लोगों के बीच इस बात को भी उठा रहे हैं कि जनता इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिए मतदान करना चाहती है या फिर बैलेट पेपर के जरिए अपने अधिकार का प्रयोग करेगी. 


 




पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने लोकसभा क्षेत्र में मंच से जनता के बीच यह भी जानकारी देते हुए कहा, "अगर किसी भी लोकसभा सीट पर 400 से ज्यादा प्रत्याशी मैदान में उतरते हैं तब बैलट पेपर से ही मतदान होगा." उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद भी इसकी तैयारी कर रहे हैं.


राजगढ़ लोकसभा सीट पर एक नजर
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के राजगढ़ लोकसभा सीट पर मैदान में उतरने से यह सीट और भी हाई प्रोफाइल हो गई है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत आठ विधानसभा आती है. इनमें से केवल दो विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है बाकी सभी सीटों पर बीजेपी काबिज है. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम की बात की जाए तो यहां पर मौजूद सांसद रोडमल नागर ने कांग्रेस के प्रत्याशी को 4 लाख से ज्यादा वोटो से हराया था. इस लोक सभा सीट से दिग्विजय सिंह दो बार और लक्ष्मण सिंह चार बार सांसद रह चुके हैं. हालांकि पिछले कुछ लोकसभा चुनाव से यहां पर मोदी फैक्टर भारी पड़ा है.


बीजेपी की 400 पार सीट के सामने कांग्रेस का प्रत्याशी 400 पार का नारा
राजगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 400 से ज्यादा प्रत्याशियों के चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने पर बैलेट पेपर से मतदान की बात बता रहे हैं. इस पर कांग्रेस के कार्यकर्ता ने उनके भाषण के बीच यह नारा दिया कि बीजेपी भले ही 400 पर नहीं हो पाए लेकिन राजगढ़ लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 400 पर हो जाएगी.


क्या कहते हैं बीजेपी और कांग्रेस के नेता?
उज्जैन लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के मुताबिक कांग्रेस ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और देश के आम लोग भी बैलेट पेपर से मतदान की बात उठा रहे हैं. अगर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए हैं तो यह नई बात नहीं है. विधानसभा 2023 के बैलेट पेपर और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के परिणाम भी सबके सामने है. 


वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के मुताबिक कांग्रेस इस बार सभी 29 सीटों पर पराजित होने वाली है. इसलिए ध्यान भटकाने के लिए नए-नए बयान सामने आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह भी जीते हैं. क्या इस जीत पर भी पूर्व मुख्यमंत्री को विश्वास नहीं है?


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: 'जनता बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहती है या EVM से?' दिग्विजय सिंह को मिला ये जवाब