Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान काफी तेज हो गया है. सभी दलों के नेता अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से वोट मांगने में लगे हैं. इस बीच प्रचार अभियान के दौरान मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक बार फिर से ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने एक बार फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की है. 


मध्य प्रदेश के मालवा में एक सार्वजनिक चुनावी रैली के दौरान दिग्विजय सिंह ने लोगों से भी इस बारे में राय जानने की कोशिश की. इस दौरान ज्यातार लोगों ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने को लेकर हामी भरी. दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि वो बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने को लेकर तैयारी कर रहे हैं.


दिग्विजय सिंह ने फिर ईवीएम पर खड़े किए सवाल


मालवा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा, "आप सब बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं या मशीन से? जो लोग मशीन के पक्ष में हैं वे अपना हाथ उठाएं. भीड़ जवाब देती है 'हमें मशीनें पसंद नहीं हैं."




दिग्विजय सिंह राजगढ़ से लड़ रहे हैं चुनाव


बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता करीब 33 साल बाद अपनी परंपरागत सीट राजगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे हैं. वो पहले इस लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने तय कार्यक्रम के मुताबिक रविवार (31 मार्च) से अपनी पदयात्रा की शुरुआत कर दी है. राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में वो हर दिन 25 किलोमीटर पैदल चलेंगे और लोगों से संवाद करते हुए वोट मांगेंगे.


ये भी पढ़ें:


MP News: काल भैरव मंदिर के पास मुंबई से आए श्रद्धालुओं पर हमला, जानें विवाद की क्या थी वजह?