MP Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की हॉट सीटों में से एक छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने भी अपने माता-पिता के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया. इस सीट पर उनका मुकाबला पू्र्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ से होगा. नकुलनाथ ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा था.
वहीं नामांकन जमा करने जाने से पहले विवेक बंटी साहू की मां ने तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया. मां ने मीडिया से कहा कि मेरे बेटे के ऊपर भगवान राम का आशीर्वाद है. साथ ही उन्होंने विवेक बंटी साहू की बड़ी जीत का दावा किया.
रैली में कई दिग्गजमध्य प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा नामांकन दाखिल करने के बाद अब छिंदवाड़ा में नामांकन रैली और जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
सीएम डॉ. मोहन यादव 12.45 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां यहां नामांकन रैली और जनसभा में शामिल हुए. सीएम दोपहर 1.45 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर 2.25 बजे बालाघाट हेलीपेड पहुंचेंगे, जबकि दोपहर 3.50 बजे बालाघाट से रवाना होकर वापस 4.30 बजे छिंदवाड़ा आएंगे.
एक दिन पहले नकुलनाथ ने भरा नामांकनबता दें हॉट सीट छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन फार्म जमा किया है. नकुलनाथ के साथ उनके पिता कमलनाथ, मां अलका नाथ, पत्नी प्रिया नाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे.
इस दौरान जनसभा का भी आयोजन किया गया था. नकुलनाथ ने नामांकन के साथ अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने पास कुल 649 करोड़ 52 लाख की प्रॉपर्टी बताई है.
ये भी पढ़ें