MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार दोपहर तीन बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे. 


वहीं नामांकन जमा करने के अंतिम दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा भी पहुंचेंगे, जहां वह बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के नामांकन रैली को संबोधित भी करेंगे.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है. मंगलवार 26 मार्च को 33 अभ्यर्थियों ने 43 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं. 


30 मार्च तक वापस ले सकेंगे नाम
अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 49 अभ्यर्थियों द्वारा 64 नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं. अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए नाम नामांकन आज दोपहर तीन बजे तक भरे जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को की जाएगी. नामांकन भर चुके प्रत्याशी 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं मतगणना चार जून को होगी.


जबलपुर-छिंदवाड़ा-बालाघाट जाएंगे सीएम
सीएम मोहन यादव आज जबलपुर रहेंगे, जबकि यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12.15 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर से एयरस्ट्रीप छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. यहां नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद सीएम दोपहर 1.45 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर 2.25 बजे बालाघाट हेलीपेड पहुंचेंगे. जबकि दोपहर 3.50 बजे बालाघाट से रवाना होकर 4.30 बजे छिंदवाड़ा आएंगे. वहीं शाम 4.40 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होकर शाम 5.25 बजे भोपाल आगमन होगा. 


एक दिन पहले नकुलनाथ ने भरा नामांकन
बता दें छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने एक दिन पहले ही अपना नामांकन फार्म जमा किया है. नकुलनाथ के साथ उनके पिता कमलनाथ, मां अलका नाथ, पत्नी प्रिया नाथ के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद रहे. इस दौरान जनसभा का भी आयोजन किया गया था. नकुलनाथ ने नामांकन के साथ अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपने पास कुल 649 करोड़ 52 लाख की प्रॉपर्टी बताई है.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election: कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति, जानें क्या है पार्टी का सीट टू सीट प्लान?