MP Weather Forecast News: मध्य प्रदेश में मौसम गर्मी ने मार्च महीने से ही तेज होने लगी है. कई जगह पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 30 मार्च से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएं रहने के साथ बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जनवरी-फरवरी की भांति मार्च महीने की विदाई भी बारिश के साथ ही होगी.


मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च से एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जाएगा. इस दौरान भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन सहित प्रदेश के 32 जिलों में बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है. इधर मंगलवार (26 मार्च) को कई जिलों में गर्मी का असर देखने को मिला. सबसे ज्यादा गर्म दमोह रहा, जहां दिन का पारा 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि नर्मदापुरम, रतलाम और धार में तापमान 39 डिग्री के पार दर्ज किया गया.


बारिश से होगी मार्च की विदाई
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले दो महीने जनवरी और फरवरी की विदाई बारिश के साथ हुई है. इधर मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, मार्च महीने की भी विदाई बूंदाबांदी के साथ ही होगी. मौसम विभाग ने बताया कि 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से प्रदेश के 30 जिलों में मौसम बदलेग और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होगी. 


न्यूनतम पारा भी 15 के पारा
फिलहाल प्रदेश में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. दिन के तापमान के साथ अब रात के तापमान में भी उछाल देखा जा रहा है. प्रदेश के सभी जिलों में पारा 15 के पार ही रहा. पंचमढ़ी में जहां अधिकतम तापतान 32.8 डिग्री दर्ज किया गया, तो वहीं न्यूनतम 18.4, मालजखंड में अधिकतम पारा 34.5, न्यूनतम 19.1, रीवा 35.0-15.5, सीधी 35.6-20.4, रायसेन 35.8-20.0, नरसिंहपुर 36.0-19.0, छिंदवाड़ा 36.0-22.1 और सतना में 36.4 डिग्री सेल्सिय अधिकतम और 19.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनत तापमान दर्ज किया गया.


इसी तरह टीकमगढ़ में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. इस दौरान सिवनी में 36.6-20.0, सागर 36.8-21.2, नौगांव 37.0-17.8, उमरिया 37.2-18.8, गुना 37.6-20.0, खजुराहो 38.0-19.0, शाजापुर 38.2-18.9, खरगोन 38.4-18.2, बैतूल 38.5-20.0, मंडला 38.5-17.4, खंडवा 38.5-18.4, नर्मदापुरम 39.2,-24.1, रतलाम 39.4-20.0, धार 39.4-17.0 और दमोह में अधिकतम तापमान 40.2 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कांग्रेस को हराने के लिए बीजेपी ने बनाई ये खास रणनीति, जानें क्या है पार्टी का सीट टू सीट प्लान?