MP Lok Sabha Elections Phase 4 Polling: मध्यप्रदेश में आज सोमवार (13 मई) को चौथे चरण के चुनाव के दौरान बची हुई 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. क्रिकेट की भाषा मे कहें तो निर्वाचन आयोग के सामने आज सबसे बड़ी चुनौती मतदान का स्कोर बढ़ाने की है. पहले तीन चरणों में वोटिंग का स्कोर बेहद लो था, जिसके कारण चौथे चरण में इसे बढ़ाने के लिए जमकर कवायद की गई है. साल 2019 के मुकाबले इस बार फिलहाल पांच प्रतिशत कम वोटिंग का आंकड़ा निकल कर सामने आया है.


चौथे चरण में अच्छे मतदान की उम्मीद
बता दे कि लोकसभा चुनाव 2024 में मध्यप्रदेश में आज सोमवार को चौथे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था. पहले तीन चरणों में कम वोटिंग स्कोर से जूझ रहे प्रदेश को चौथे चरण से अच्छे मतदान की उम्मीदें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले तीन चरणों में प्रदेश में कुल 64.76 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2019 में 69.74 फीसदी था. इस हिसाब से पहले तीन चरणों में कुल 5 फीसदी कम वोटिंग हुई है.


2019 में 8 सीटों पर हुआ था 76 फीसदी मतदान
चुनावी आंकड़ो पर नजर रखने वाले पत्रकार मतलूब अंसारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग को चौथे चरण से ज्यादा उम्मीदों की बड़ी वजह भी हैं. क्योंकि साल 2019 में इसी इलाके की चौथे चरण की 8 सीटों पर लगभग 76 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2024 के चुनाव में पहले तीन चरणों में क्रमशः 67.75 फीसदी, 58.59 फीसदी और 66.75 फीसदी वोटिंग हुई है. साल 2019 में मध्य प्रदेश में चार चरणों में कुल मतदान 71.16 फीसदी था. इस बार तीन चरणों का औसत 64.76 फीसदी ही पहुंचा है.इस लिहाज से प्रदेश में पिछले चुनाव की औसत वोटिंग के करीब पहुंचना भी बड़ी चुनौती है.


चौथे चरण में आदिवासी मतदाताओं की संख्या ज्यादा
बता दे कि चौथे चरण में मध्यप्रदेश के धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, खंडवा, खरगोन और मंदसौर जैसी आदिवासी बहुलता वाली सीटों में मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग के सूत्रों का कहना है कि चौथे चरण की वोटिंग से अधिक उम्मीदें थीं. इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि चौथे चरण के चुनाव वाले इलाके में आदिवासी मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. जहां परंपरागत रूप से अधिक वोटिंग होती है. इसको देखते हुए निर्वाचन आयोग उम्मीद कर रहा है कि आज सोमवार को अच्छी वोटिंग हो सकती है.


यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections LIVE: एमपी में 9 बजे तक करीब 15 फीसदी मतदान, सीएम मोहन ने की ये अपील