MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 'मिशन 29' का लक्ष्य तय किया. ऐसे में बीजेपी मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के स्टार प्रचारक जनसभाएं और रैली कर प्रचार करने में लगे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा सियासी मायनों काफी अहम माना जा रहा है. चुनाव का बिगुल बजते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में कई चुनावी सभाएं की हैं.


भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि वह कैडर बेस सियासी दल है. इसी रीति नीति पर चलते हुए बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में रहती है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि वह किसी चुनाव को हल्के में नहीं लेते हैं. यही वजह है कि हर छोटी बड़ी सीट पर पार्टी के कद्दावर नेता लगातार दौरा कर रहे हैं. आज इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश की मालवा निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे. सियासी लिहाज उनका ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है.


खरगोन और धार की सभाएं हैं अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से वे खरगोन के लिए रवाना हुए और वहां एक जनसभा की. इसके बाद वे धार के लिए रवाना हो गए. मोटे तोर पर देखा जाए तो ये दोनों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद अहम मानी जा रही हैं. क्योंकि खरगोन और धार पूरी तरह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यहां बेरोजगारी और पलायन मुद्दा है. बीजेपी प्रधानमंत्री के दौरे के साथ आदिवासी वोटर्स का साधने में लगी है.


धार और खरगोन सीट बीजेपी का कब्जा
एमपी में 29 लोकसभा सीट हैं जिनमें से खरगोन की सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. साल 2019 के लोकसभा के चुनाव में यहां करीब साढ़े 18 लाख वोटर रजिस्टर्ड थे. साल 2019 में यहां से बीजेपी के टिकट पर गजेंद्र उमराव ने जीत का परचम लहराया था, उन्हें इस चुनाव में करीब 8 लाख वोट मिले थे यानि करीब 42 फीसदी वोट उमराव के खाते में गए थे. जितने वोट पड़े उनमें से करीब 57 फीसदी ने लोगों ने उन्हें पसंद किया. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस ने गोविंद मुजाल्दा को उतारा था. 


प्रदेश की धार लोकसभा0 सीट भी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. साल 2019 के लोकसभा के चुनाव में यहां करीब साढ़े 17 लाख वोटर्स थे. साल 2019 में यहां से बीजेपी के छतर सिंह दरबार ने जीत हासिली की थी. वे करीब सवा सात लाख वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे यानि करीब 40 फीसदी वोट उमराव के खाते में गए. इस दौरान जितने वोट पड़े उनमें से करीब 53 फीसदी ने उन्हें पसंद किया. उनके सामने कांग्रेस ने दिनेश गिरवाल को चुनावी रण में उतारा था.


कब-कब हुए पीएम के दौरे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धार लोकसभा सीट पर साल 2014 में पहली बार आए थे, जहां उन्होंने धार के कुक्षी में जनसभा की थी. उस समय उन्होनें सावित्री ठाकुर के लिए प्रचार किया था और इस दौरान नरेंद्र मोदी बीजेपी की तरफ लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित हो चुके थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी साल 2019 में भी यहां आए थे,  उन्होंने अपने यहां पर आगमन के समय बीजपी प्रत्याशी छतरसिंह के पक्ष में प्रचार किया था. पीएम मोदी की रैली आदिवासी वोटर्स को साधने में काफी अहम माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के भिंड में वोटिंग के बीच फायरिंग, निर्वाचन अधिकारी बोले- 'इसका चुनाव से...'