MP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के टिक पर चुनाव लड़ रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार 6वीं बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह एक उपचुनाव और पांच लोकसभा चुनाव यहां से लड़ चुके हैं. वे 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे. अपने निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान शुक्रवार (3 मई) को बीजेपी नेता ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है.

  


ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस संगठन को दीमक लग चुका है, जो इसे धीरे-धीरे खोखला कर रहा है. इसकी कोई विचारधारा नहीं बची. जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतत्वू में आतंकवाद और नक्सलवाद का सफाया हो गया है." वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की ओर से पूर्व कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "जीतू पटवारी ने घटिया बयान दिया है. कांग्रेस बहुत ही निन्न स्तर तक गिर चुकी है."


बता दें कि जीतू पटवारी ने विवाद होने के बाद अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, "मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं."


पाकिस्तान को लेकर क्या बोले सिंधिया?
इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाकिस्तान के हालिया हाल को लेकर कहा कि जो देश पहले आतंकवाद भेजता था आज आटे के लिए तरस रहा है.


लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है, ऐसे में इस बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. उन्होंने 2001 में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने 2004, 2009, 2014 में कांग्रेस के टिकट पर गुना लोकसभा से चुनाव जीता. हालांकि, वो 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए. उनके पुराने कार्यकर्ता रहे केपी यादव ने गुना से उन्हें हरा दिया था.


इसके बाद मध्य प्रदेश में सियासी घमासान शुरू हो गया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार में बगावत कर दी और अपने समर्थक विधायकों के साथ 2020 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. इससे अल्पमत में आने के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई. बाद में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बनाई. जबकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी से राज्यसभा सांसद बने. मौजूदा समय में वे मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री हैं.




यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: 'मैं सर्जन नहीं हूं लेकिन कांग्रेस का...', एमपी के CM मोहन यादव का निशाना