MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश लोकसभा निर्वाचन के तहत जबलपुर संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को हुए मतदान में ईवीएम पर डाले गए वोटो की गिनती 4 जून को 18 राउंड में पूरी होगी. 18वें और अंतिम राउंड में से जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के दो और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों के ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. सबसे कम 14 राउंड में विधानसभा क्षेत्र जबलपुर कैंट के वोटों की गणना पूरी होगी. फिलहाल मतगणना केंद्र में 90 सीसीटीवी कैमरों और कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मसीन को रखा या है.


जबलपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के दौरान वोट डाले गए थे. जबलपुर में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक जबलपुर संसदीय क्षेत्र के मतों की गणना 4 जून को सुबह 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन और कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन में की जायेगी. जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए ईवीएम पर डाले गए मतों की गणना विधानसभावार अलग-अलग कक्षों में होगी.


आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल
जबलपुर संसदीय क्षेत्र में शामिल आठ विधानसभा क्षेत्रों में से वोटों की गिनती के सर्वाधिक 18-18 राउंड जबलपुर उत्तर और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना होगी, जबकि सबसे कम 14 राउंड में विधानसभा क्षेत्र जबलपुर कैंट के वोटों की गणना पूरी होगी. भारत निर्वाचन आयोग ने जबलपुर संसदीय क्षेत्र के चुनाव में ईवीएम में डाले गए मतों की गिनती के लिए कुल 138 टेबल लगाने की अनुमति प्रदान की है. इनमें से पाटन और पनागर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए 20-20 और बरगी और जबलपुर पश्चिम विधानसभा में डाले गए मतों की गिनती के लिए 18-18 टेबल लगाई जाएंगी.


विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, जबलपुर कैंट और सिहोरा के मतों की गिनती 16-16 टेबल पर की जाएगी. जबकि जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम पर डले वोटों की गिनती में 14 टेबल का इस्तेमाल किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल आठों विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार 139 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे. इनमें से पाटन विधानसभा क्षेत्र के 303 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती 16 राउंड में पूरी होगी. इस विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के 16वें और अंतिम राउंड में तीन मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती की जाएगी.


कहां, कितने राउंड में होगी मतों की गिनती?
विधानसभा क्षेत्र बरगी, जबलपुर पश्चिम और पनागर में ईवीएम पर डाले गए मतों की गिनती भी 16-16 राउंड में होगी. बरगी विधानसभा के 286 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती के 16वें और अंतिम राउंड में 16 मतदान केंद्रों, जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 272 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती के 16वें और अंतिम राउंड में दो मतदान केंद्रों और पनागर विधानसभा क्षेत्र के 310 मतदान केंद्रों में डाले गये मतों की गिनती के 16वें और अंतिम राउंड में 10 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती की जाएगी.


इसी प्रकार जबलपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 240 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती के 18वें और अंतिम राउंड में दो मतदान केंद्रों और सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 283 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती के 18वें और अंतिम राउंड में 11 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती की जाएगी. विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व में 231 मतदान केंद्रों पर डाले गये मतों की गिनती का काम 15 राउंड में पूरा होगा. यहां 15वें और अंतिम राउंड में सात मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती की जाएगी. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर कैंट के 214 मतदान केंद्रों पर पड़े मतों की गिनती के 14वें और अंतिम राउंड में छह मतदान केंद्रों के वोटों की गणना पूरी होगी.




यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: 'मैं सर्जन नहीं हूं लेकिन कांग्रेस का...', एमपी के CM मोहन यादव का निशाना