MP Lok Sabha Election 2024: उज्जैन संभाग की चार लोकसभा सीटों पर पूरे मध्य प्रदेश की नजर है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संभागीय मुख्यालय उज्जैन से प्रतिनिधित्व करते हैं, इसी वजह से आज सोमवार (13 मई) हो रहे मतदान पर सभी राजनेताओं की नजर है.


लोकसभा चुनाव 4 जून को परिणाम आएगा. यह परिणाम मालवा में बीजेपी की राजनीति और कांग्रेस के भविष्य को तय करेंगे. सोमवार को उज्जैन आलोट लोकसभा सीट के अलावा उज्जैन संभाग की देवास-शाजापुर, रतलाम-झाबुआ, मंदसौर-नीमच लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. 


बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की फिराक में कांग्रेस
यहां पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. सीएम मोहन यादव उज्जैन से प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि उज्जैन संभाग को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस बार बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस नई रणनीति के साथ नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है.


उज्जैन-आलोट लोकसभा सीट
उज्जैन आलोट लोकसभा सीट पर कांग्रेस से महेश परमार और बीजेपी से अनिल फिरोजिया चुनाव लड़ रहे है. दोनों साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हो चुके हैं.


यहां से अनिल फिरोजिया दूसरी बार मैदान में उतरे हैं. वहीं विधायक महेश परमार को पहली बार लोकसभा का टिकट मिला है. साल 2018 में महेश परमार बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को चुनाव हराकर विधायक बने थे.


रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट
इस लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी अनीता नागर चौहान चुनाव लड़ रही है. उनके पति प्रदेश की मोहन यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. दूसरी तरफ भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया विधायक है.


मंदसौर-नीमच लोकसभा
मंदसौर लोकसभा सीट पर तीसरी बार सुधीर गुप्ता बीजेपी की ओर से अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वह दो बार कांग्रेस से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार गुर्जर वोट बैंक पर सेंध लगाने के लिए उज्जैन जिले की खाचरोद से पूर्व विधायक रह चुके दिलीप सिंह गुर्जर को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.


देवास-शाजापुर लोकसभा सीट
देवास शाजापुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राधाकिशन मालवीय के पुत्र राजेंद्र मालवीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी बार महेंद्र सिंह सिसोदिया पर विश्वास जताया है. वर्तमान में महेंद्र सिंह सिसोदिया सांसद है.


ये भी पढ़ें: उज्जैन में चुनाव अधिकारी ही कर रहे थे बीजेपी का प्रचार, कांग्रेस प्रत्याशी ने CM से लगाई ये गुहार