Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jablpur) शहर में 'सिटी ब्यूटीफिकेशन' के लिए नगर निगम द्वारा नवाचार किया जा रहा है. नगर निगम ने इस अभियान को जन भागीदारी से जोड़ते हुए लोगों से अपने आसपास सुंदरता बढ़ाने और साफ-सफाई का ख्याल ध्यान रखने की अपील की है. इसके साथ ही नगर निगम आयुक्त द्वारा फायर सेफ्टी के मानकों का विशेष तौर पर ध्यान रखने की हिदायत सभी एस्टेब्लिशमेंट को दी जा रही है.


अपने नवाचार के बारे में एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने कहा कि कोई भी काम बिना सामाजिक भागीदारी के सफल नहीं हो सकता है. इसी वजह से उन्होंने सिटी ब्यूटीफिकेशन के लिए आम लोगों से सहभागिता की अपील की है. प्रीति यादव लगातार अलग-अलग वर्ग के लोगों, संस्थाओं और संगठनों से संवाद करते हुए उन्हें शहर में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. 


नगर निगम आयुक्त ने लोगों से की ये अपील
उन्होंने सभी से अपील की है कि वो अपने घर के आसपास की खराब दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग करवायें, मार्केट और कॉलोनी में प्लांटेशन करें, जगह-जगह डस्टबिन रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. बातचीत के दौरान सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि नगर निगम को भरपूर सहयोग का आश्वासन दे रहे हैं.


पेट्रोल पंप, बारात घर और टेंट हाउस समूह के प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने कहा कि आम जनों की सुरक्षा के लिए सभी संस्थानों को फायर सेफ्टी नॉम्स का पालन करना अनिवार्य है. उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के पहले और सर्वेक्षण के दौरान आपसी समन्वय से नाम और प्रतिष्ठा के अनुरूप सभी संस्थान संचालकों से साकारात्मक सहयोग की अपील भी की है.


उन्होंने आम लोगों से कहा कि "शहर आपका है, शहर को सुन्दर और आकर्षक स्वरूप देने हम-आप सबकी जिम्मेदारी है. आपसी सहयोग और समन्वय बनाकर सिटी ब्यूटिफिकेशन में सभी को सहयोग करना चाहिए." बता दें पिछली बार जबलपुर शहर को स्वच्छता श्रेणी में 'ट्रिपल ए' ग्रेडिंग मिली थी. इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. 



ये भी पढ़ें: Jabalpur: गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले शख्स पर फूटा ससुराल वालों का गुस्सा, कोर्ट में किया जानलेवा हमला