Jabalpur Pregnant Woman Murder: मध्य प्रदेश के जबलपुर में गर्भवती पत्नी रेशमा चौधरी की हत्या करने वाले आरोपी पति शुभम चौधरी के खिलाफ ससुरालवालों का गुस्सा जमकर फूटा. पुलिस थाने से आरोपी को कोर्ट ले जाते समय उन्होंने उसपर हमला कर दिया. पुलिस के सामने ही आरोपी का गला दबाने की कोशिश की. पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए आरोपी को उनके चंगुल से छुड़ाया. ससुरालवालों ने शुभम को फांसी देने की मांग की है.


दरअसल, शनिवार (4 मई) को रेशमा की हत्या करने वाले उसके पति शुभम चौधरी सहित तीन अन्य दोस्तों को माढ़ोताल पुलिस ने एक दिन की रिमांड में लिया था. इसके बाद मंगलवार (7 मई) को पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. थाने से चारों हत्यारों को जब कोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था, तभी मृतका के परिजन शुभम पर टूट पड़े. इस दौरान गालियां देते हुए रेशमा की बहन सीमा ने आरोपी शुभम का गला पकड़ लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शुभम को बचाते हुए गाड़ी में बैठाया और उसे कोर्ट ले गए.<



दोस्तों के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
बता दें कजरवारा निवासी शुभम चौधरी ने शनिवार को अपने तीन दोस्तों प्रहलाद सिंह ठाकुर, शिब्बू चौधरी और अनुराग के साथ मिलकर रेशमा की हत्या की और फिर शव को लेकर पूरे शहर में घूमता रहा. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए उसने पत्नी की हत्या और लूट की कहानी गढ़ दी. मृतका रेशमा चौधरी की बहन सीमा ने कहा कि जैसे उनकी बहन को मारा गया है, वैसे ही आरोपी शुभम को भी फांसी दी जाए. जैसे तड़पा-तड़पाकर मेरी बहन को मारा है, वैसे ही ये भी मरे. इन जल्लादों को जरा भी मेरी बहन पर रहम नहीं आया.


रेशमा की बहन का कहना है कि शुभम के साथ-साथ उसका परिवार भी दोषी है, जिन्होंने उसे कभी रोकने की कोशिश नहीं की. एक लड़की के खातिर अपनी गर्भवती पत्नी को मार डाला. वहीं माढ़ोताल थाना के टीआई विपिन ताम्रकार के मुताबिक एक दिन की पुलिस रिमांड ली गई थी. मंगलवार को चारों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी सहित मोबाइल, पर्स, मंगलसूत्र सभी समान जब्त कर लिए गए है.



ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश के भिंड में वोटिंग के बीच फायरिंग, निर्वाचन अधिकारी बोले- 'इसका चुनाव से...'