MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) में 3 साल के मासूम का मां की डांट की शिकायत पुलिस से किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हुआ था, जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस मासूम बच्चे से वीडियो काल पर बात की और दिवाली त्योहार पर बतौर उपहार चॉकलेट और साइकिल देने का वादा भी किया. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर खकनार थाना प्रभारी ने घर जाकर बच्चे को चॉकलेट और साइकिल तौहफे के रूप में दी.


दरअसल, बुरहानपुर के देड़तलाई के मासूम बच्चे का वायरल वीडियो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इतना पसंद आया कि उन्होंने न सिर्फ मासूम से वीडियो काल पर बात की, बल्कि दिवाली त्योहार पर बतौर उपहार चॉकलेट और साइिकल देने का वादा भी किया. गृह मंत्री ने ना सिर्फ वादा किया बल्कि उस वादे को उन्होंने पूरा भी किया. 


 






मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था मासूम


बता दें कि यह मामला बुरहानपुर शहर की देड़तलाई पुलिस चौकी का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बुरहानपुर के देड़तलाई पुलिस चौकी में एक 3 साल का मासूम अपनी मां की शिकायत करने पहुंच गया. तीन साल के बेटे को नहला-धुलाकर मां ने नजर से बचाने काजल का टीका लगाना चाहा. बेटा इससे ना-नुकुर करने लगा. इस पर मां ने प्यार से उसके गाल पर चांटा मार दिया. यह बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि वह मां की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंच गया. 


मां चोर है, उसे जेल में डाल दो


बच्चे ने पुलिस से कहा कि मम्मी मेरी कैंडी और चॉकलेट चुरा लेतीं हैं, उनको जेल में डाल दो. मासूम बच्चे की यह शिकायत सुन पुलिस सहित वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट गई. चौकी प्रभारी ने कागज उठाकर बच्चे की दिखावटी शिकायत लिखी और इस पर बच्चे को हस्ताक्षर करने को कहा. उसने भी पेन थाम कर कागज पर आड़ी-तिरछी लकीरें उकेर दीं. चौकी प्रभारी एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि रविवार सुबह मां अपने 3 साल के बेटे को तैयार कर रही थी. काजल नहीं लगवाने पर मां ने उसे डांट दिया तो बच्चा पिता के साथ पुलिस के पास चलने की जिद करने लगा. पिता उसे ले भी गए और थाने में उसने बताया कि मम्मी ने मुझे मारा है. वो मेरी चॉकलेट छीन लेती हैं. उन्हें जेल में डाल दो.


यह भी पढ़ें:


मानवता शर्मशार! सिंगरौली में नवजात का शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा