MP News Today: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने एक बड़ा खुलासा किया है. दीपक जोशी ने बताया कि बस स्टॉप बनाने पर विधायक को, नेता को मोटा कमीशन मिलता है. उन्होंने कहा कि जब वह विधायक थे तो उन्हें भी कमीशन मिला था.


यह बयान पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के लोकसभा क्षेत्र राजगढ़ में दिया है. उन्होंने वर्तमान विधायक और बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर पर निशाना साधा है. बीते साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो गए थे, इसके बाद विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर उन्होंने बीजेपी का दामन थामने की कोशिश की.


हालांकि वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की वजह से वह बीजेपी ज्वाइन नहीं कर पाए. अब वे कांग्रेस के समर्थन में आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ का प्रचार किया और अब राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आम सभा करने पहुंचे, इस दौरान दीपक जोशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. 


'7 बस स्टॉप बनाने का मिला था कमीशन' 
दीपक जोशी ने एबीपी न्यूज से चर्चा के दौरान कहा कि विधायक और सांसद निधि खर्च कर कैसे कमिशन बनाया जाता है? यह राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कोने-कोने में बनाए गए बस स्टॉप को देखकर लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में भी बस स्टॉप बनाने पर मोटा कमीशन मिलता था. 


बड़ा खुलासा करते हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि उन्हें भी 7 बस स्टॉप बनाने का कमीशन मिला था. दीपक जोशी ने कहा कि एक बार बस स्टॉप बनाने में 50,000 रुपये से एक लाख रुपये तक का कमीशन मिल जाता है. 


दीपक जोशी ने बताया कमीशन का खेल
इस दौरान कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने बताया कि जब यह विधायक थे, उस समय  2 लाख 10 हजार रुपये के आसपास एक बस स्टॉप बनाने के लिए निधि स्वीकृत होती थी. जबकि उस समय 1 लाख 50 हजार से 1 लाख 60 हजार रुपये के बीच बस स्टॉप तैयार हो जाता था. 


वर्तमान में होने वाले खर्च का जिक्र करते हुए दीपक जोशी ने कहा कि वर्तमान में जो उनको जानकारी मिली है उसके मुताबिक 3 लाख 10 हजार रुपये के आसपास बस स्टॉप बनाने के लिए राशि स्वीकृत होती है, जबकि लागत पुरानी जितनी ही है. इस प्रकार वर्तमान में एक लाख रुपये तक कमीशन हो जाता होगा.


'खबरों में बने रहने के लिए करते हैं गलत बयानबाजी'
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने दीपक जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहाकि वह एक के बाद एक गलतियों को दोहरा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पदचिन्ह पर चलती है. 


आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि दीपक जोशी खबरों में बने रहने के लिए हमेशा गलत बयान बाजी करते रहते हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता ने दीपक जोशी को उनकी राजनीतिक हैसियत बता दी. उनके कमीशन खाने का परिणाम जनता ने दे दिया, अब वे दूसरों पर झूठे आरोप लगाने से बचें. 


ये भी पढ़ें: रतलाम-झाबुआ में कांग्रेस ने एक ही सीट पर पिता-बेटे को बनाया उम्मीदवार, सामने आई ये बड़ी वजह