MP Weather News: मध्य प्रदेश में 36 घंटे से अधिक समय से लगातार बारिश का दौर जारी है. नर्मदा किनारे सीहोर (Sehore), नर्मदापुरम (Narmadapuram) के जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं. सीहोर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी वहीं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह लगातार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाएं हुए हैं. कलेक्टर एवं एसपी ने सुबह बाढ़ की स्थिति एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करने के बाद सेठानी घाट बुधनी घाट शाहगंज घाट पहुंचकर यहां जल स्तर का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने नर्मदापुरम शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. उन्होंने चिन्हित पुनर्वास केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया साथ ही समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
     
जल स्तर को मेंटेन रखने के किए जा रहे प्रयास
नर्मदापुरम के कलेक्टर ने बताया कि नर्मदा नदी के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते तवा, बारना एवं बरगी डैम से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. प्रयास यह हैं कि जब तक बरगी डैम का पानी सेठानी घाट पहुंचे तब तक तवा एवं बारना डैम का पानी यहां से निकाला जा सके. उन्होंने बताया कि दोपहर 3:00 बजे तक सेठानी घाट का अलार्म लेवल 964 फीट एवं  रात लगभग 11 :00 बजे तक 967 फीट के करीब पहुंचने की संभावना हैं. इसी स्तर पर वाटर लेवल को मेंटेन करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
     
लगाई गई NDRF और SDRF की टीम
आगे कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया एहतियातन सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ के 30 सदस्यीय दल को माखननगर भेजा गया हैं. टीम के पास चार मोटर बोट, लाइव जैकेट्स सहित आवश्यक सुरक्षा सामग्री एवं उपकरणों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. साथ ही एसडीआरएफ की तीन क्यूआरटी टीम भी तैनात हैं, जिसे आवश्यकता अनुसार डिप्लॉय किया जाएगा.


तत्काल किया जायेगा लोगों को शिफ्ट
जल स्तर 960 फीट के करीब पहुंचने पर लेंडिया नाले के गेट क्लोज कर दिए जाएंगे. इससे शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या होगी. जिसके लिए इन इलाकों में लगातार सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए अनाउंसमेंट किया जा रहा है. साथ ही राहत पुनर्वास केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है. आवश्यकता अनुसार तत्काल लोगों को शिफ्ट करने की की कार्यवाही की जाएगी.


इन इलाकों एवं शिविरों का किया भ्रमण
कलेक्टर एवं एसपी ने शहर के संजय नगर, ग्वालटोली, महिमा नगर आदि बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. साथ ही साधुवासवानी स्कूल ग्वालटोली, हायर सेकेंडरी स्कूल एसपीएम राहत पुनर्वास केंद्र पहुंचकर यहां व्यवस्थाएं देखी. कलेक्टर ने राहत पुनर्वास केंद्र पर भोजन, चिकित्सा आदि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश नगरपालिका को दिए. निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सारियम, एसडीएम वंदना जाट, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड राजेश जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें.


ये भी पढ़ें-


Indore News: फर्जी एडवाइजरी के नाम पर ठगी को अंजाम देने वाली महिला कंपनी संचालक गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी



Jabalpur Mosquito Diseases: जबलपुर में पैर पसार रहा है डेंगू, मलेरिया और चुकनगुनिया, डेढ़ माह में मिले 45 मरीज