Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव के मेन बाजार में आज सुबह दुकानों में आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि, इसका धुआं दो किमी दूर तक आसमान में फैल गया जिससे आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई है. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही मौके पर विधायक सुनील उइके, एसडीएम नेहा सोनी, पुलिस प्रसाशन सहित नगर पालिका की कई टीम पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में 17 दुकानें जलाकर राख हो गईं हैं. साथ ही लगभग दो करोड़ का नुकसान हो गया है. वहीं पीड़ितों ने राहत देने की मांग की है. 


दरअसल, जुन्नारदेव पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर मुख्य बाजार है, जहां पर रेडीमेड कपड़ों की दुकान के अलावा मनिहारी की दुकान गुमठियों में लगाई जाती है. यहां आग लगने के बाद पूरे नगर में हड़कंप का माहौल देखा गया, क्योंकि यदि यहां जरा सी भी चूक हो जाती तो आग कई मकान और दुकान में फैल जाती. बाजार में हुई आगजनी की घटना के कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यहां पर आग लगी होगी.


पीड़ितों ने की मुआवजे की मांग


बता दें कि, युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए आसपास की दुकानों पर चढ़कर ऊपर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक 90 फीसदी सामान जलकर राख हो गया था. आगजनी की इस घटना से प्रभावित परिवारों का हाल-बेहाल है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है, क्योंकि त्यौहार से पहले आगजनी ने उनकी रोजी-रोटी बुरी तरह से बर्बाद कर दी है.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी से पूछा- 'पीएफआई पर कार्रवाई का क्यों विरोध करते हैं दिग्विजय सिंह?