3 सितंबर से प्रदेश में निकलने जा रही भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आज बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में बीजेपी के 5 केन्द्रीय मंत्री शामिल रहेंगे. बैठक में चुनाव प्रबंधन के सभी 21 सदस्यों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. 
आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव व सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गए हैं. बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल रहेंगे.
इन मुद्दों पर होगा मंथन
भाजपा की आयोजित बैठक में जिन मुद्दों पर मंथन होना है उनमें अभी तक हुए तमाम निर्णय, जन आशीर्वाद यात्रा, विधानसभा सम्मेलन, रथ की तैयारी, घोषणा पत्र समिति के काम की जानकारी सहित घोषित किए गए 39 प्रत्याशियों की रिपोर्ट भी इस बैठक में रखी जाएगी. 
21 सदस्यों को भी निर्देश
इस बैठक में चुनाव प्रबंधन के सभी 21 सदस्यों को भी शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इन सदस्यों में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जबलपुर सांसद राकेश सिंह, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत शामिल हैं. इन सभी नेताओं को शाम 5 बजे आयोजित बैैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं.


MP Elections 2023: कांग्रेस सांसद ने एमपी के लिए भी की 'गृह लक्ष्मी योजना' की मांग, दिग्विजय सिंह बोले- 'सरकार बनते ही हम...'