Madhya Pradesh BJP Observer: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए पांच दिन का समय बीत गया है, लेकिन राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर संशय की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है. कौन बनेगा मुख्यमंत्री के इस यक्ष प्रश्न को सुलझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 


भारतीय जनता पार्टी के ये कद्दावर नेता मध्य प्रदेश में विधायकों से बात करेंगे और एक रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार का नाम होगा, जिसको केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखा जाएगा. केंद्रीय नेतृत्व फिर उस रिपोर्ट पर आखिरी फैसला लेगा और विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. यानी मुख्यमंत्री पद के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द मध्य प्रदेश को मुख्यमंत्री मिल जाएगा. 


बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद पर शिवराज सिंह चौहान के काबिज होने के बाद भी सीएम फेस जारी किए बिना विधानसभा का चुनाव लड़ा था. अब जब बीजेपी ने चुनावों में बंपर जीत हासिल कर ली है, तब भी मुख्यमंत्री पद पर रार जारी है. दरअसल पार्टी के भीतर उपजती गुटबाजी को दबाने के लिए बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा था. अब चुनाव संपन्न हो गए हैं और बीजेपी के पास बहुमत भी है. ऐसे में अब सीएम को लेकर केंद्रीय नेतृत्व के सामने बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. 


कौन है मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का दावेदार?


मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार अभी भी शिवराज सिंह चौहान ही हैं. उनके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बीजेपी ने इसबार कई सांसदों को विधायकी का चुनाव लड़वाया था. ऐसे में नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल की भी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी बढ़ गई है. बीजेपी ने कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय को भी विधानसभा चुनाव लड़वाया था और वो भी अब सीएम पद के दावेदार हैं. पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य के आदिवासी वोटर्स को लुभाना चाहती है और ऐसे में बीजेपी के लिए राज्य के ओबीसी सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भी एक विकल्प बन गए हैं.


BJP MP Observer: बीजेपी ने बना दिए मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक, ये जानेंगे विधायकों के मन की बात फिर होगा मुख्यमंत्री का चुनाव