MLA Kamleshwar Dodiyar: मध्य प्रदेश का रतलाम शहर यूं तो अपने चटपटे और तीखे रतलामी सेव (नमकीन) के कारण जाना जाता है, लेकिन सूबे की राजनीति में अब एक और वजह से इसका नाम फेमस हो गया है. रतलाम के खाते में प्रदेश के सबसे अमीर और सबसे गरीब विधायक को विधानसभा में भेजने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. चौकाने वाली बात यह है कि एक विधायक अरबपति है तो दूसरा लखपति भी नहीं है. मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक की कमाई (चल-अचल संपत्ति) का ब्यौरा देने से पहले जान लेते हैं कि सूबे के सबसे गरीब विधायक की माली हालत कैसी है?


संयोग देखिए कि दोनों एक ही जिले से विधायक चुनकर मध्य प्रदेश की विधानसभा में पहुंचे हैं. रतलाम जिले की सैलाना सीट से सिर्फ 33 साल के कमलेश्वर डोडियार ने चुनाव जीतकर कमाल कर दिया है. ताज्जुब की बात यह है कि कमलेश्वर ने बीजेपी-कांग्रेस की बजाय नए-नवेले दल भारत आदिवासी पार्टी (BAP) की टिकट पर चुनाव जीता है.


कमलेश्वर डोडियार ने दी कांग्रेस-बीजेपी को पटखनी 


राजस्थान की भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार कमलेश्वर डोडियार ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सैलाना सीट से कांग्रेस के विधायक हर्ष विजय गहलोत (Harsh Vijay Gehlot) को 4 हजार 618 वोटों से हराकर अपनी पार्टी का मध्यप्रदेश में खाता खोल दिया है. कमलेश्वर को 71 हजार 219 वोट मिले है,जबकि कांग्रेस के हर्ष विजय गहलोत को 66 हजार 601 वोट मिले. इस विधानसभा में तीसरे स्थान पर बीजेपी की संगीता चारेल (Sangeeta Charel) रहीं. मध्य प्रदेश की यह वही सैलाना विधानसभा सीट है, जहां सबसे ज्यादा 90 फीसदी वोटिंग हुई थी. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है.


यहां बताते चले कि 'भारत आदिवासी पार्टी' ने राजस्थान के चुनाव में भी 3 सीटें जीती है. इधर,कमलेश्वर डोडियार ने क्राउड फंडिंग और कर्ज के माध्यम से लगभग 12 लाख रुपये इकट्ठा कर पूरा चुनाव लड़ा था. कमलेश्वर की आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो उनके पास खुद का दो पहिया वाहन तक भी नहीं है. वे सैलाना में छोटे से घर में रहते हैं, जिसमें पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है. वैसे, कमलेश्वर डोडियार पर पूर्व में रेप का आरोप भी लग चुका है.


350 KM बाइक चलाकर पहुंचे भोपाल


इन दिनों सोशल मीडिया और मेनस्ट्रीम मीडिया में कमलेश्वर डोडियार छाए हुए है. विधायक बनने के बाद वह अपने साले की बाइक पर बैठकर सैलाना (रतलाम) से चलकर राजधानी भोपाल पहुंचे. ठंड के मौसम में करीब 350 किमी की दूरी उन्होंने दो पहिया वाहन से करीब 10 घंटे में तय किया. भोपाल में बाप की टिकट पर जीते प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार को विधानसभा सचिवालय में कागजात जमा करने के लिए बुलाया गया था.


ये हैं एमपी के सबसे रईस विधायक


व्यक्तिगत संपत्ति की बात की जाए तो रतलाम सिटी से बीजेपी के टिकट पर जीते चैतन्य कश्यप (Chetanya Kasyap) पूरे प्रदेश में सबसे टॉप पर हैं. चुनावी शपथ पत्र में बीजेपी उम्मीदवार चैतन्य काश्यप ने अपनी निजी चल-अचल संपत्ति 296 करोड़ रुपए बताई थी. वे अब मध्य प्रदेश के सबसे रईस विधायक बन चुके हैं. अपने शपथ पत्र में चैतन्य कश्यप ने बताया था कि उनके के पास कुल 17.87 लाख रुपये के गहने और उनकी पत्नी के पास कुल 50.48 लाख रुपये के जेवरात हैं. गाड़ियों के काफिले में इनके पास टीयूवी और इनोवा जैसी कारें हैं. इसके अलावा रतलाम और मुंबई में उनके पास 8 मकान और फ्लैट हैं. अरबपति उम्मीदवार चैतन्य कश्यप ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पारस दादा को 60 हजार 708 वोटों से पराजित किया. उन्हें 1 लाख 9 हजार 656 मत प्राप्त हुए.कांग्रेस के पारस दादा को मात्र 48 हजार 948 वोट ही मिल सके.


ये भी पढ़ें: MP News: नाबालिग किशोरी लापता, राजगढ़ के तीन गांव के मंदिरों में नहीं हो रही पूजा, पुजारियों ने दी चेतावनी