Madhya Pradesh Election Results Reactions: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा की सीटों का परिणाम सामने आ गया है. एमपी में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने भले ही जीत दर्ज कर ली हो लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा दतिया से अपनी सीट नहीं बचा पाए. वहीं इस लिस्ट में ऐसे और कई नाम शामिल हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं.


फग्गन सिंह कुलस्ते हारे


केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चैनसिंह वरकड़े से हार गए. कुलस्ते, जो राज्य से चुनाव लड़ रहे तीन मंत्रियों में से थे, निवास निर्वाचन क्षेत्र से 9,723 वोटों से हार गए.  कुलस्ते उन सात संसद सदस्यों में से थे जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में मैदान में उतारा था.


हुकुम सिंह कराड़ा की भी हुई हार


मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में मतगणना स्थल के बाहर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जब शाजापुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार को एक छोटा सा मार्जिन से हरा दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. बीजेपी उम्मीदवार अरुण भीमावद ने कांग्रेस उम्मीदवार हुकुम सिंह कराड़ा को महज 28 वोटों से हरा दिया, जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और एक-दूसरे से भिड़ गए.


कांग्रेस नेता जीतू पटवारी भी हारे


जीतू पटवारी (Congress) 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राऊ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवार हैं. एमपी की राऊ सीट पर बीजेपी के मधु वर्मा 151672 वोट पाकर 35522 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के जीतू पटवारी को 116150 वोट मिला और वह 35522 वोटो से हार गए हैं. राऊ विधानसभा क्षेत्र इंदौर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राऊ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 75.94 प्रतिशत दर्ज किया गया.


नरोत्तम मिश्रा और कमल पटेल हारे


वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट चुनाव हार गए हैं. यहां से उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार राजेंद्र भारती ने शिकस्त दी है. वहीं हरदा से कृषि मंत्री कमल पटेल भी हार गए हैं. दोनों ही सीटों पर री काउंटिंग करवाई गई थी, लेकिन इसके बाद भी दोनों मंत्री हार गए.


ये भी पढ़ें: MP Election Result 2023: 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार स्वीकार,' बीजेपी को बंपर जीत के लिए कमलनाथ ने दी बधाई