Madhya Pradesh Election Results Reactions: मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिल रही बंपर जीत और कांग्रेस की हार पर राज्य के पूर्व सीएम, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार कमलनाथ बीजेपी को बधाई दी है, साथ ही उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की हार को स्वीकार करते हैं. कमलनाथ ने कहा, "इस मुकाबले में हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं का फैसला स्वीकार करते हैं, आज विरोधी दल के नाते हम अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं."


कमलनाथ ने कहा कि मुझे ये विश्वास है कि जो मध्य प्रदेश जो भरोसा बीजेपी पर किया है. बीजेपी उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी. विरोधी दल के नेता हमारा जो कर्तव्य है हम अपना काम करते रहेंगे. जनता को जो विश्वास उन्होंने जताया है. भाजपा उसपर खड़ी उतरेगी. मैं मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर विश्वास करता हूं. हम इस पर विचार करेंगे कि हममें क्या कमियां थी. 



पार्टी की हार की करेंगे समीक्षा


कमलनाथ ने कहा- चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं. मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की. मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके.


ये भी पढ़ें: MP Election Result Live: रुझानों में बीजेपी की बंपर बढ़त पर CM शिवराज का पहला रिएक्शन, बोले- 'लाडली बहन योजना ने...'