MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरह अब कांग्रेस भी जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है. चूकि विधानसभा चुनाव की तारीख भी नजदीक आ रही है. बताया जा रहा है कि इस पखवाड़े कांग्रेस 100 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. इसी सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश की 66 सीटों का लेखा जोखा लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई है. इस बैठक में कुछ अहम फैसले लेने की उम्मीद जताई जा रही है.


बता दें कि पीसीसी (PCC) चीफ कमलनाथ से मिलने के लिए दिग्विजय सिंह उनके भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे. बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक चर्चा हुई. इसमें खास तौर से 66 विधानसभा सीटों का लेखा जोखा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के समक्ष रखा है. ये 66 विधानसभा वह है जिन पर कांग्रेस (Congress) बीते चुनाव में या लंबे समय से हारती आ रही है. इन 66 सीटों पर कांग्रेस जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने जा रही है.


कल से शुरु हो रही टिकट की प्रक्रिया
कांग्रेस प्रत्याशियों के घोषणा के लिए कांग्रेस की 2 सितंबर से प्रक्रिया शुरू हो रही है. बैठकों की यह प्रक्रिया से 2 से 5 सितंबर तक चलेगी. इन बैठकों में शामिल होने के लिए मप्र के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेन्द्र सिंह भोपाल आ रहे हैं. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सुरजेवाला और जितेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों, एआईसीसी के चारों ऑब्जर्वर और सचिवों से चर्चा करेंगे. इस बैठक में जिला प्रभारी और जिला अध्यक्षों से चुनाव लड़ने वाले नेताओं का फीडबैक लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: MP Election: सिंधिया पर क्यों भड़के बागी विधायक रघुवंशी, बोले- 'मुझे किया परेशान, सीएम शिवराज ने...', जानें विवाद की बड़ी वजह