MP News: मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर में दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनता को बड़ी सौगातें दी दी हैं. इनमें एक सौगात रेलवे से जुड़ी हुई है. पीएम मोदी ग्वालियर से सुमावली तक चलने वाली ब्रॉडगेज ट्रेन को सोमवार को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर से सुमावली तक मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया. इस ट्रेन के माध्यम से रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा 


नरेंद्र सिंह तोमर ने क्या कहा?
वहीं पीएम मोदी द्वारा दी गई इस सुविधा को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, 'ग्वालियर से सुमावली के बीच बड़ी लाइन का शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है. ये पूरा रेलवे ट्रैक नैरोगेज था, जिसे ब्रॉडगेज में परिवर्तित करने का रास्ता साफ हो गया है. इससे इस क्षेत्र में व्यापार और प्रौद्योगिकी में भी विकास होगा. मैंने इस लाइन पर नैकोगेज से भी यात्रा की है, मुझे अब ब्रॉडगेज की रेल में बैठकर यात्रा करने में बहुत आनंद का अनुभव हो रहा है.'






विकास कार्यों का तोहफा


दरअसल, पीएम मोदी ने सोमवार को 19 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात प्रदेश को दी. उन्होंने यहां 1,880 करोड़ की अलग-अलग 5 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी. पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्मित 2.2 लाख से अधिक घरों में लोगों का गृह प्रवेश कराया. पीएम ने लगभग 140 करोड़ रुपये की लागत से पीएमएवाई-शहरी के तहत निर्मित मकानों का भी लोकार्पण किया. ग्वालियर और श्योपुर जिलों में 1530 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इससे 720 से अधिक गांवों को लाभ होगा. 


ये बड़े नेता रहे मौजूद 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में बने औद्योगिक क्षेत्र विक्रम उद्योगपुरी का ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में बैठकर वर्चुअली लोकार्पण किया. सोमवार को हुए कार्यक्रम के दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार, मंत्री गोपाल भार्गव, अरविंद भदौरिया, नरोत्तम मिश्रा, राजेंद्र शुक्ला, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभु राम चौधरी, तुलसी सिलावट, प्रद्युमन सिंह तोमर, राज्यवर्धन सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भारत सिंह कुशवाह, सांसद केपी यादव, संध्या राय मौजूद थे.



ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज के 'चला जाऊंगा' वाले बयान पर कमलनाथ का तंज, 'याद तो आएंगे लेकिन...'