MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले आप ने 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक AAP ने कुल 39 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
आप ने अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को दमोह से टिकट दिया है. इसके अलावा आप ने भांडेर (एससी) से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह, मेहगांव से सतेंद्र भदोरिया, भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद, नरेला से रईसा बेगम मलिक, मलहरा से चंदा किन्नर को टिकट दिया है.
इन उम्मीदवारों को AAP ने दिया टिकट
डॉ। अम्बेडकरनगर-महू-सुनील चौधरीगंधवानी (एसटी)- भेरू सिंह अनारेशिवपुरी-अनूप गोयलसिवनी-मालवा-सुनील गौरइंदौर-1-अनुराग यादवइंदौर-4-पीयूष जोशीबरगी- आनंद सिंहपनागर-पंकज पाठकपाटन- विजय मोहन पल्हासेंधवा (ST)- एर. नान सिंह नावड़ेचाचौड़ा-ममता मीनादेवतालाब- दिलीप सिंह गुड्डुमनगवां (अ.जा.)-वरूण अम्बेडकर
मऊगंज-उमेश त्रिपाठीरायगांव (एससी)- वरुण गुर्जर खटीकमानपुर (एसटी)- उषा कोलदेवसर (एससी)- रतिभान साकेतसीधी- आनंद मंगल सिंहबिजावर-अमित भटनागरछतरपुर- भागीरथ पटेलनागदा-खाचरौद-सुबोध स्वामीरीवा- दीपक सिंह पटेल
कैलाश विजयवर्गीय से आप का ये उम्मीदवार करेगा मुकाबलाआम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जारी संदेश में कुल 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा गया है कि 'इस बार चलेगी झाड़ू.' आप की दूसरी लिस्ट में इंदौर-1 सीट पर आप की तरफ से अनुराग यादव उम्मीदवार होंगे, बीजेपी ने यहां से राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय को मैदान में उतारा है. सीधी विधानसभा सीट पर आप ने आनंद मंगल सिंह को मैदान में उतारा है, इस सीट पर बीजेपी ने रीति पाठक को मैदान में उतारा है. आप ने पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का किया था ऐलानइससे पहले आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीते 8 सितंबर को पहली लिस्ट जारी की थी. आप ने पहली लिस्ट प्रदेश 230 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. इस लिस्ट पार्टी ने जिन 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, उनमें से पांच सीटें ऐसी थी जिस पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था. जबकि शेष पांच सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कब्जा जमाया था. आम आदमी पार्टी पहली बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई कर रही है. वर्तमान में आप की दो राज्यों, जिनमें राजधानी दिल्ली और पंजाब में सरकार है.
ये भी पढ़ें