MP Crime News: इंदौर (Indore) के ग्रामीण इलाके रंगवासा में पंचर बाइक को धक्का लगा रहे दो चचेरे भाईयों पर कुछ युवकों ने कमेंट पास कर दिया, जिससे उन लोगों में कहासुनी हो गई. सुलह करने के लिए जब दोनों पक्ष इकट्ठा हुआ, इसी दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक है.  


दरअसल यह पूरा मामला इंदौर के ग्रामीण इलाके रंगवासा के बेटमा थाने का है. जहां दो चचेरे भाई गजराज और सुरेंश पंक्चर बाईक लेकर जा रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर फब्तियां कसनी शुरु कर दीं. जिसका सुरेंद्र ने पलटकर जवाब दे दिया, जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. हालांकि सुलह के दौरान फिर दोनों में कहासुनी हो गई, इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले दो सुरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि गजराज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.   


घटना को लेकर जांच अधिकारी गोपाल सिंह ने ये कहा


इस संबंध में चंदन नगर थाने के जांच अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि, यह खूनी संघर्ष रविवार को रंगवासा हिम्मतगढ़ हनुमान मंदिर के पास हुई. जहां सुरेश पुत्र सुरेन्द्र पंवार और उसका चचेरा भाई गजराज बाइक को धक्का लगाते हुए जा रहे थे. जिसे लेकर उनका विवाद हो गया था. उन्होंने बताया कि इसी दौरान धारदार हथियारों से उन पर जानलेवा हमला किया गया था. 


जांच अधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि, हमले में पीठ पर चाकू लगने से घायल 22 साल के सुरेश सिंह की इंदौर के जिला ले जाते समय मौत रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं घटना में मृतक का भाई गजानंद बुरी तरह घायल है जिसका इलाज जारी है. इन्दौर की चंदननगर पुलिस ने जीरो एफआईआर कायम कर आगे की कार्यवाही के लिए बेटमा पुलिस को जांच सौंपी दी है.


यह भी पढ़ें: MP Politics: मुलायम सिंह यादव को मध्य प्रदेश विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, CM शिवराज और Ex CM कमलनाथ ने कही यह बात