Bhopal News: मध्य प्रदेश विधानसभा ने शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ. पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पूर्व विधायक फूलचंद वर्मा, मनोज सिंह मंडावी, भगवत प्रसाद गुरु, पूर्व केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, आर मुथैया, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री माणिकराव होदल्या गावित, वेंकटा कृष्णम राजू उप्पलपति और वाईके अलघ के निधन का उल्लेख किया.



सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा," फूलचंद वर्मा ने मध्य प्रदेश, विशेषकर, मालवा इलाके में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनसंघ को फलने फूलने में अहम योगदान दिया. वह राजनीति में तो ऊपर गए लेकिन अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा. उनका जीवन गरीबों और दलितों के कल्याण के लिए समर्पित था." चौहान ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा," उन्होंने एक समय देश की राजनीति की दिशा बदल दी थी. मुलायम सिंह ने राजनीति में ग्रामीण, गरीब और पिछड़ों के लिए हमेशा काम किया."

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खान को याद करते हुए कहा कि 19 दिसंबर को ही उन्हें फांसी पर चढ़ाया गया था और दोनों शहीदों ने देश के लिए अपना सर्वत्र निछावर कर दिया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव से उनके संबंध 35 साल से अधिक पुराने थे. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने मुलायम जी से बहुत कुछ सीखा है. देश की राजनीति को एक नया मोड़ उन्होंने दिया.’’

क्या कहा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने?
नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के गोविंद सिंह ने मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि वह उनके पड़ोसी जिले से थे और उनके बेहद करीबी संबंध थे. सदन में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया. इसके बाद सदन की कार्यवाही पुन: शुरू हुई और कार्यसूची के काम निपटाने के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी. सदन की बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे विधानसभा परिसर में विधानसभा के मुख्य सचिव ए पी सिंह द्वारा लिखित ‘‘विधानमंडल पद्धति और प्रक्रिया’’ पुस्तक का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की उपस्थिति में किया गया.


MP News: हाई कोर्ट के आदेश पर मध्य प्रदेश में बदले गए अदालतों के नाम, जानें क्या है वजह