MP Congress Cadidate List 2024: कांग्रेस ने मंगलवार (12 मार्च) को मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 10 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की हैं. इसमें सांसद नकुलनाथ (Nakul Nath) को छिंदवाड़ा (Chhindwara) सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही तीन मौजूदा विधायकों को भी टिकट देने की पेशकश की गई है. इस लिस्ट में भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया, डिंडोरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम और सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा शामिल हैं.


भारतीय जनता पार्टी ने 2019 में छिंदवाड़ा को छोड़कर 29 में से 28 सीट पर जीत हासिल की थी. छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस ने इस बार सीधी लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है, जो 2023 में सिहावल से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के नए चेहरे राजेश मिश्रा से होगा.


सिद्धार्थ कुशवाहा सतना से लड़ेंगे चुनाव
वहीं विधायक फूल सिंह बरैया भिंड (अनुसूचित जाति) लोकसभा सीट से मौजूदा बीजेपी सांसद संध्या राय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के एक और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सतना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. कुशवाहा ने पिछले साल सतना विधानसभा सीट पर मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार गणेश सिंह को हराया था. बीजेपी ने गणेश सिंह को लोकसभा सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है.


इन नए चेहरों को मिला मौका
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम को मंडला (अनुसूचित जनजाति) सीट से मैदान में उतारा गया है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से होगा. कुलस्ते ने 2023 के विधानसभा चुनाव में निवास सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे. कांग्रेस ने मंगलवार को नए चेहरे टीकमगढ़ (अनुसूचित जाति) से पंकज अहिरवार, देवास (अनुसूचित जाति) से राजेंद्र मालवीय, धार (अनुसूचित जनजाति) से राधेश्याम मुवेल और खरगोन (अनुसूचित जनजाति) से पोरलाल खरते को मैदान में उतारा.


BJP ने अभी छिंदवाड़ा में नहीं किया प्रत्याशी का एलान
पार्टी ने पिछला लोकसभा चुनाव हारने वाले रामू टेकाम को बैतूल (अनुसूचित जनजाति) से फिर से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने धार और छिंदवाड़ा को छोड़कर इन सभी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार, देवास से महेंद्र सोलंकी, खरगोन से गजेंद्र सिंह और बैतूल से दुर्गा दास उइके को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अभी तक छिंदवाड़ा, इंदौर, बालाघाट, धार और उज्जैन के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस को अभी 18 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है. इसने सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत खजुराहो निर्वाचन क्षेत्र समाजवादी पार्टी को सौंप दिया है.


ये भी पढ़ें: Sehore News: किसानों की शिकायत पर बुलडोजर एक्शन, अवैध निर्माण को किया जमींदोज, चमड़े की दुर्गंध से मुक्ति