MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार देर रात को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इस सूची में 88 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. कांग्रेस की 88 उमीदवारों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान भी सामने आया है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने 88 प्रत्याशियों दूसरी सूची जारी कर दी है. मैं सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देता हूं.


कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सिर्फ विधायक बनने के लिए खड़े नहीं हो रहे हैं, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य संवारने के लिए चुनाव के मैदान में उतरे हैं. आइए आज से हम सब प्राणपण से अपने कर्तव्य में जुट जाएं और मध्य प्रदेश से 18 साल के कुशासन का अंत करने के लिए कमर कस लें. मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं." उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए एक को छोड़कर सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. प्रदेश मे 17 नवंबर को मतदान होगा.



 पिछोर में शैलेन्द्र सिंह का टिकट कटा
इससे पहले पार्टी ने 15 अक्टूबर को 144 सीटों के लिए पहली सूची के उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, लेकिन पार्टी ने दूसरी सूची में तीन सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं. कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में दतिया, गोटेगांव और पिछोर सीट से उमीदवारों को बदला है. दतिया से अवधेश नायक का टिकट काटकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती को टिकट दिया गया है. वो बीजेपी उम्मीदवार और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. पिछोर में शैलेन्द्र सिंह का टिकट काटा गया है. उनकी जगह अरविंद सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है.


इसी तरह पार्टी ने गोटेगांव-एससी विधानसभा क्षेत्र से शेखर चौधरी की जगह नर्मदा प्रसाद प्रजापति को मैदान में उतारा है. पार्टी ने दिमनी विधानसभा सीट से रविंदर सिंह तोमर को मैदान में उतारा है. वो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुकाबला करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ मानी जाने वाली ग्वालियर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने सुनील शर्मा को मैदान में उतारा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने 17 नवंबर एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती अन्य चुनावी राज्यों के साथ दिसंबर में होगी.


Watch: सीएम शिवराज ने जब आदिवासी परिवार से सब्जी- रोटी मांगकर खाई, कांग्रेस ने कहा- 'पार्टी में कोई आपका...'