CM Shivraj Singh Chouhan on UCC: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समान नागरिक संहिता पर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि अब भारत में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि वह समान नागरिक संहिता के पक्षधर हैं और इसके लिए एमपी में जल्द कमेटी का भी गठन किया जाएगा. 


सीएम शिवराज का सवाल- 'एक देश में अलग-अलग विधान क्यों?'
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान सेंधवा के चाचरिया में 'पेसा जागरूकता सम्मेलन' में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय की जनता को पेसा एक्ट की जानकारी दी और इसके लिए जागरूक किया. इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए. सीएम शिवराज ने सवाल किया कि एक ही देश में दो विधान क्यों? समानता के लिए नागरिकों को एक समान अवसर मिलने चाहिए. 


महिलाओं के हक के लिए सीएम शिवराज ने कही यह बात
सीएम शिवराज ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं की आवाज में आवाज मिलाते हुए कहा कि पुरुष को एक ही शादी करनी चाहिए. सभी को एक ही पत्नी रखने का अधिकार होना चाहिए. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी बेटी से शादी कर के लोग उसके नाम पर जमीन खरीद लेते हैं और फिर सरपंच का चुनाव लड़ते है. इसके जरिए लोग बहुत फायदे उठा रहे हैं. ऐसे में सीएम शिवराज ने स्पष्ट किया है कि छल-कपट या धर्मांतरण से ली गई आदिवासी की जमीन ग्रामसभा के जरिए वापस दिलाई जाएगी.


मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिन्दी में
इसके अलावा, मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेस की हिन्दी में शुरुआत करवाने की बात पर सीएम शिवराज ने कहा कि बड़े-बड़े लोगों ने षड्यंत्र कर अंग्रेजी थमा दी ताकि गरीब पीछे ही रह जाएं. इसलिए देश में पहली बार एमपी सरकार ने इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने का निर्णय लिया है.


यह भी पढ़ें: MP Pension Scheme: नए साल पर शिवराज सरकार का तोहफा, पेंशनर्स के लिए 5% बढ़ा महंगाई भत्ता