MOHAN YADAV: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में रेलवे ट्रेंनिंग सेंटर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा ''राम मंदिर उद्घाटन समारोह का आमंत्रण अस्वीकार करने वालों को एक बार फिर विचार करना चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं करते तो आने वाले समय में जो आंधी आएगी उससे उनका पता तक नहीं चल पाएगा.''


मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा फिर सुर्खियों में है. राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के कई नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इसी बीच धर्मिक नगरी उज्जैन से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के मकोड़िया आम इलाके में कहा कि राम मंदिर निर्माण 500 साल पुराने इतिहास को दोहरा रहा है. 500 साल से राम भक्तों को राम मंदिर का इंतजार था. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का आमंत्रण अस्वीकार करने वालों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह ऐसा धर्मिक आयोजन है जिसमें हिस्सेदरी करना सभी के लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने यह भी कहा ''जो राम मंदिर आमंत्रण अस्वीकार कर रहे हैं. उन्हें एक बार फिर पुनर्वचार करना चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले समय में जो आंधी आएगी, उस आंधी में ऐसे लोगों का दूर दूर तक अता-पता नहीं लग पाएगा.''


मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव होते हैं तब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप ठीक है मगर चुनाव निपटने के बाद राम मंदिर जैसे मुद्दे पर विपक्ष इस प्रकार से बार-बार उलूल जुलूल बयान दे रहा है, यह उचित नहीं है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह भी कहा कि उज्जैन के मकोड़िया आम में बन रहे रेलवे के बहुउद्देशीय ट्रेनिंग सेंटर का नाम भी महापुरुषों के नाम पर रखा जाना चाहिए. इस दौरान उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. 


ये भी पढ़ें- Rajasthan News: पूर्व मंत्री सुभाष गर्ग ने करणपुर सीट पर बीजेपी की हार को लेकर कसा तंज, कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल