Alirajpur Borewell Accident: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के एक गांव में मंगलवार (12 दिसंबर) को पांच साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर फैलते ही हड़कंप मंच गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी, फिलहाल बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला मौजूद है. 


इस संबंध में अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मीडिया को बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडाला डावरी गांव में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. उन्होंने बताया कि "लड़का बोरवेल में करीब 20 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है और उसे बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. अधिकारी ने कहा, "मशीनों की मदद से एक समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है, लेकिन चट्टानी इलाका होने के कारण बचाव में समय लगेगा." उन्होंने बताया कि "बच्चे की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं."


बोरवेल में की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई
एनबीटी में छपी खबर के मुताबिक, मौके पर एसडीआरएफ की टीम बच्चे को बोरवेल से निकालने में काफी सावधानी बरत रही है. बोरवेल में बच्चा 20 फिट की गहराई में जाकर फंस गया है, उसको सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बोरवेल के बराबर में जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिगत बोरवेल के चारों तरफ बाड़ेबंदी की गई है. बोरवेल में बच्चे तक विशेष तरीके से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. 


एमपी में पहले हो चुकी है ऐसी घटनाएं
इसी साल मध्य प्रदेश के विदिशा में भी एक बच्चा खेलते हुए बोरवेल में गिर गया था. इस दौरान 60 फिट गहरे बोरवेल में बच्चा 43 फिट की गहराई में जा कर फंस गया था. जिसे निकालने के लिए अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. जुलाई 2023 में भी विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र में एक ढाई साल की मासूम 20 फिट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. इस हादसे से पहले जून 2023 में सीहोर जिले के मंडी इलाके में तीन साल की बच्ची गहरे बोरवेल में गिर गई थी. सेना की निगरानी में तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मासूम को बचाया नहीं जा सका था.


ये भी पढ़ें:


Mohan Yadav Oath Ceremony: MP में कल सीएम और डिप्टी सीएम लेंगे शपथ, PM मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल