Oath Ceremony in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में बुधवार को मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके अलावा दो डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. वहीं साथ ही कई बड़े नेता भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

इन नेताओं को दिया गया न्योतामोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस, एन बीरेन सिंह, यानथुंगो पैटन, कॉनराड संगमा को न्योता दिया गया है. 

लाल परेड ग्राउंड पर होगा समारोहशपथ ग्रहण समारोह राज्य की राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. एक सूत्र ने कहा, "समारोह के लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है, जहां बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता, खासकर यादव के गृहनगर उज्जैन से इकट्ठा होंगे." कई दिनों से चल रहे अटकलों को खत्म करते हुए, भाजपा ने सोमवार को यादव को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना और पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान को रिकॉर्ड पांचवीं बार सत्ता में आने से रोक दिया.

दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथबता दें कि शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री मोहन यादव (58) को सोमवार को एक बैठक के दौरान सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री होंगे. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता और नवनिर्वाचित विधायक नरेंद्र सिंह तोमर नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे.

RSS के करीबी हैं मोहन यादवमोहन यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का करीबी माना जाता है और उन्हें शीर्ष पद के दावेदार के रूप में नहीं देखा जा रहा था. वह अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से आते हैं, जिनकी संख्या राज्य की जनसंख्या में 48 प्रतिशत से अधिक है.

ये भी पढ़ें

Mohan Yadav Biography: कौन हैं मोहन यादव? जो होंगे मध्य प्रदेश के नए सीएम, BJP ने अपने फैसले से चौंकाया