Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कदमताल तेज कर दी है. एक तरफ जहां नेताओं को हिदायतें दी जा रही हैं, वहीं शिवराज सरकार के मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में भी बदलाव की तैयारी है.


चुनावी रणनीति पर हुई बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक
 राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी यह मानकर चल रही है कि चुनाव मुकाबले वाले होंगे, लिहाजा जमीनी तैयारी में किसी तरह की कोर कसर नहीं रहनी चाहिए. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं जिनमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं उनकी कोर कमेटी की बैठक शनिवार को हुई और भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई.


 मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदलने की चल रही तैयारी
कोर कमेटी की बैठक के बाद रविवार को संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की भी बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई और इस बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की भावनाओं का ध्यान रखना भी जरूरी है. इतना ही नहीं कई इलाकों से मंत्रियों के खिलाफ आ रही कार्यकर्ताओं की नाराजगी की शिकायतों को संगठन ने गंभीरता से लिया है. साथ ही यह भी संकेत दिया है कि जिन मंत्रियों को लेकर नाराजगी है उनके प्रभार वाले जिलों में बदलाव किए जाएं.


कार्यकर्ताओं की नाराजगी पड़ सकती है भारी
बता दें कि साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है,  ऐसे में बीजेपी अपनी जीत की योजना में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती. पार्टी बखूबी जानती है कि यदि कार्यकर्ता नाराज हो गया तो उसका जीतना कितना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए वह कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए मंत्रियों के फेरबदल की तैयारी करने में लग गई है.


यह भी पढ़ें:


MP News: एमपी सरकार ने खोला खजाना, घर बैठे किसान परिवार को मिलेंगे 46 हजार रुपये, बस देने होंगे ये 3 दस्तावेज