CM Shivraj Singh Chouhan Birthday: विधानसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है. किसान परिवार को अब साल भर में 46 हजार रुपये की राशि घर बैठे मिलेगी. इससे किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और सरकार को विधानसभा चुनाव में काफी लाभ मिलने की संभावना है. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना का शुभारंभ कर दिया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली आवेदिका कविता का आवेदन फॉर्म भी भर दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि लाडली बहना योजना के जरिये मध्य प्रदेश की निम्न और मध्यम वर्ग की आय वाली बहनों को 1000 रुपये महीना दिया जाएगा.


सरकार की योजना लागू होने के बाद अब किसान परिवारों के खाते में लगभग 46 हजार रुपये साल घर बैठे आने वाले हैं. इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्त और जानकारियां भी दी गई. लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए केवल समग्र आईडी, आधार कार्ड और एक आवेदन पत्र भरना होगा. 


देवरानी और जेठानी को मिलेगी अलग-अलग राशि


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक ही परिवार की देवरानी और जेठानी को अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरने होंगे. दोनों को अलग-अलग 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक इस योजना में केवल यही शर्त है कि महिला के नाम पर चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए. इसके अलावा महिला आयकर दाता नहीं होना चाहिए. इसमें परिवार की आय 2.5 लाख रुपये वार्षिक या फिर 5 एकड़ से कम जमीन होना चाहिए. 


ऐसे मिलेंगे एक साल में 46 हजार


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार की लाडली बहना योजना लागू होने के बाद निम्न और मध्यम वर्गीय परिवार की देवरानी और जेठानी को अलग-अलग 1000 रुपया महीना मिलेगा. इस प्रकार दोनों को मिलाकर वार्षिक 24 हजार मिलेंगे. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं की पेंशन भी 600 सौ रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी गई है.


इस प्रकार बुजुर्ग सास या मां को 12 हजार रुपये वार्षिक मिलेंगे. इस प्रकार तीनों की राशि मिलाकर 36 हजार वार्षिक आय सरकार की ओर से मिल जाएगी. इसी तरह किसान परिवार को मोदी सरकार की ओर से 6 हजार और शिवराज सरकार की ओर से 4 हजार रुपये वार्षिक दिए जा रहे हैं. इस प्रकार कुल मिलाकर 46 हजार रुपये घर बैठे किसान परिवार की आय हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Birthday Special: कक्षा 10वीं में चुनाव हार गए थे शिवराज, अब बनाया सबसे लंबे समय तक MP का CM रहने का रिकॉर्ड